Site icon SHABD SANCHI

Online Gaming Bill 2025: ऑनलाइन गेम में फसें पैसे कैसे निकालें?

Online Gaming Bill 2025

Online Gaming Bill 2025

Online Gaming Bill 2025, Online Gaming Ban News In Hindi : हाल ही में भारत की संसद ने ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेग्युलेशन) बिल 2025 (Online Gaming Bill 2025) को मंजूरी दी है। इस बिल के तहत रियल मनी गेम्स (Real Money Games) जैसे ड्रीम11 (Dream11), एमपीएल (MPL), पोकरबाजी (PokerBaazi), और माई11सर्कल (My11Circle) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगाई गई है। इस कानून का मकसद ई-स्पोर्ट्स (E-sports) और सोशल गेमिंग (Social Gaming) को बढ़ावा देना है, जबकि पैसे वाले खेलों पर रोक लगाना है। कई यूजर्स के पैसे इन ऐप्स के वॉलेट में फंसे हैं। आइए जानते हैं कि आप अपना पैसा कैसे निकाल सकते हैं।

Online Gaming कंपनी ने बनाये भरोसेमंद Terms And Conditions

ड्रीम11 (Dream11), माई11सर्कल (My11Circle), पोकरबाजी (PokerBaazi), और जुपी (Zupee) जैसी कंपनियों ने अपने रियल मनी गेम्स (Real Money Games) बंद करने की घोषणा की है। इन कंपनियों ने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनके वॉलेट बैलेंस (Wallet Balance) सुरक्षित हैं और निकासी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उदाहरण के लिए:

Online Gaming Plateforms से फसे पैसो को वापिस पाने का तरीका

Exit mobile version