Site icon SHABD SANCHI

ऑनलाइन ठग ले रहे हैं बॉलीवुड सितारों की आड़, Arjun Kapoor बने नए शिकार

Arjun Kapoor

Arjun Kapoor

Online Fraud with Bollywood Celebrities: बदलते हुए इस दौर में अब ठगी का भी स्टाइल बदल चुका है। अब ऑनलाइन ठगी शुरू हो चुकी है । ऑनलाइन ठगी के शिकार अब तक जहां आम लोग हुआ करते थे वहीं अब इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है । हाल ही में अर्जुन कपूर को इस ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया जिसका खुलासा खुद अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट के माध्यम से किया है।

Arjun Kapoor

अर्जुन कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने खुद को ऑनलाइन ठगी का शिकार बताया। उन्होंने बताया है की कोई व्यक्ति उनका मैनेजर बनकर लोगों से उनकी निजी जानकारियां मांग रहा है और उन्हें संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहा है । इस व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट भी बना रखा है और अर्जुन कपूर के नाम पर यह लोगों को लूट रहा है।

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि यह व्यक्ति लोगों को झूठा वादा कर रहा है कि वह उन्हें अर्जुन कपूर से मिलवाएगा और उनका संपर्क करवाऐगा। ऐसे में अर्जुन कपूर ने अपने फॉलोअर्स को यह सूचना दे दी है कि ऐसे व्यक्ति से अर्जुन कपूर का कोई भी संबंध नहीं है और यदि इस इंस्टाग्राम प्रोफाइल से किसी व्यक्ति को कोई मैसेज आता है तो कृपया उसके झांसे में ना आए और कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करें बल्कि अकाउंट को जल्द से जल्द रिपोर्ट करें।

ये सेलेब्स भी हो चुके हैं ऑनलाइन ठगी का शिकार

बॉलीवुड में अर्जुन कपूर के अलावा और भी कई सारे अभिनेता/अभिनेत्री को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। इसी वर्ष मार्च के महीने में शांतनु महेश्वरी को कुल ₹500000 का नुकसान ऑनलाइन ठगी की वजह से देखना पड़ा था। वही हाल ही में कुछ ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट भी सामने आए हैं जो शाहरुख खान ,सलमान खान और ऐश्वर्या राय के PR के नाम से भी ठगी कर रहे हैं।

बता दें लोगों में बॉलीवुड सितारों को लेकर इतनी दीवानगी है कि बॉलीवुड सितारों के फैन ऐसे ठगों के सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं और इन्हें बॉलीवुड अभिनेता/अभिनेत्री से मिलवाने के नाम पर आसानी से ठगा जा सकता है ।अर्जुन कपूर की तरह अन्य सितारे भी अक्सर लोगों से निवेदन करते हैं कि वह ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज पर भरोसा ना करें बल्कि ऐसे अकाउंट को जल्द से जल्द रिपोर्ट करें।

Exit mobile version