Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: मामूली विवाद में पिस्टल तानने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

One who pointed pistol over minor dispute arrested

One who pointed pistol over minor dispute arrested

One who pointed pistol over minor dispute arrested: रीवा शहर में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद के दौरान पिस्टल तानने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू के मुताबिक 15 जनवरी को रेलवे फ्लाईओवर के समीप स्थित थलाइवा टी स्टाल में बैकुंठपुर बड़ी सौर निवासी कुलदीप सिंह अपने एक साथी के साथ आया हुआ था। जहां चाय पीने के दौरान वहां पहले से मौजूद युवक से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। विवाद के दौरान कुलदीप ने युवक पर अपनी पिस्टल तान दी थी।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। लेकिन वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वारदात के दिन ही पिस्टल को इटौरा बायपास स्थित झाड़ियों के बीच छिपा दिया था जिसे आरोपी की निशानदेही पर ही बरामद कर लिया गया है।

Exit mobile version