One terrorist killed in army clash with terrorists in Doda जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का समूल नाश करने के लिए पहाड़ों, घाटियों और कई अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा CASO- Cordon & Search Operation जारी है। आज सुबह भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा के अस्सर इलाके में फिर से Search Operation चलाया।
इसी बीच एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। सुबह से ही सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। बुधवार सुबह सेना ने एक आतंकी को घायल कर दिया। सर्च अभी जारी ही था कि Search Operation के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी (कैप्टन) भी घायल हो गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। वहीं इस मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।
अपने साथियों का नेतृत्व कर रहे थे कैप्टन दीपक
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर Search Operation का नेतृत्व किया और अपने साथियों को आतंकियों को मार गिराने का निर्देश देते रहे। हालांकि उन्होंने बताया कि आतंकियों की फायरिंग की वजह से कैप्टन को गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
गंभीर रूप से घायल होने की वजह से कैप्टन शहीद हो गए और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया… गोली लगने से घायल होने के बावजूद दीपक जब तक संभव था अपने साथियों को निर्देश देते रहे। लेकिन गहरे घाव के कारण वह घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
सेना का Operation Assar ‘ बड़े पैमाने पर जारी
जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में सेना का Search Operation जारी है। वहीं, कश्मीर संभाग के किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। सीमा पार से घुसपैठ कर आए आतंकियों को मार गिराने के लिए जम्मू के कठुआ, उधमपुर और डोडा में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चल रहा है।
घटनास्थल पर राइफल बरामद
सेना ने बुधवार सुबह डोडा के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को घायल कर दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मारा गया आतंकी यही जवान है या नहीं। सेना ने घटनास्थल से एक एम4 राइफल भी बरामद की है। वहीं, इलाके में खून के धब्बे भी देखे गए। इसके साथ ही मौके से एक बैग भी जब्त किया गया।