रीवा में वन स्टॉप सेंटर ने अज्ञात गर्भवती महिला को परिजनों से मिलाया

One stop center

One stop center in Rewa reunites unknown pregnant woman with her family: रीवा जिले के थाना मनगवा क्षेत्र में 2 जुलाई को एक 45 वर्षीय अज्ञात गर्भवती महिला, जो बोलने-सुनने में असमर्थ थी, को वन स्टॉप सेंटर लाया गया।

गर्भावस्था के नौवें महीने में होने के कारण उसे 5 जुलाई को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बालक को जन्म दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह और प्रशासक सुमन नामदेव के निर्देश पर वन स्टॉप सेंटर ने परिजनों की खोज की। 7 जुलाई को पता चला कि महिला सिरमौर तहसील की निवासी है और भटककर मनगवा पहुंची थी। कर्मचारी क्षितिज तिवारी, रेखा चतुर्वेदी और सलमा खान की मेहनत से परिजनों की तलाश संभव हुई, जिन्होंने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *