सतना। नौतपा में गर्मी का कहर लगातार जारी है। भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है। दिनों दिन पारा बढ़ने के साथ ही गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। दिनभर जहां आसमान से आग बरसती वहीं रात में भी देर तक गर्म हवाएं चलती हैं। ऐसे में लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बुधवार को सतना में तापमान 46.7 डिग्री तक जा पहुंचा। इसी बीच गर्मी से एक अधेड़ की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार को बदखर स्थित गहरवार पेट्रोल पंप के पास 54 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नरेश श्रीवास्तव पिता महेश प्रसाद श्रीवास्तव (54) निवासी सिद्धार्थ नगर सतना के रूप में हुई है।
पानी पीते ही गश खा कर गिरा
बताया जा रहा है कि आग बरसाती गर्मी के बीच बेहाल हो कर नरेश सड़क किनारे एक गुमटी में पानी पीने के लिए गया। जैसे ही उसने पानी पिया, गश खा कर वहीं गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। दरअसल उसकी सांसें थम चुकी थीं। जिसकी सूचना कोलगवां पुलिस को दी गई। पुलिस पहले उसे अस्पताल ले गई, जहां से शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि उसकी मौत गर्मी की वजह से हुई है। हालांकि हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।
Also Read : अनसूटेबल घोषित शासकीय सहित दो नर्सिंग कॉलेज सील, नए सिरे से किया जायेगा भौतिक सत्यापन
गुरुवार को सुबह से ही पारा 40 डिग्री पहुंच गया
बता दें कि इस बार नौतपा में गर्मी अपने सारे रिकॉड तोड़ने में आमादा है। सतना में नौतपा की शुरुआत में जो पारा 40 डिग्री तक था वह मंगलवार को जहां 47 डिग्री तक जा पहुंचा था। बुधवार को थोड़ा गिरावट के साथ तापमान 46.7 डिग्री तक रहा। वहीं गुरुवार सुबह के करीब 10 बजे तक ही पारा 40 डिग्री पहुंच गया, जो दोपहर तक 46.9 डिग्री तक जा पहुंचा। ऐसे में लोगों का बुरा हाल है। बहार तो आग बरस ही रही है, लेकिन अंदर भी राहत नहीं है, थोड़ा सा भी कूलर-पंखा बंद होने पर पसीना टपकने लगता है।