One person died in an accident in Rewa vegetable market: रीवा शहर की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए एक शख्स की हादसे में मौत हो गई। हादसा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के भीतर हुआ।
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद शहीद मंसूरी निवासी अमहिया रोजाना की तरह आज सुबह सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी गए हुए थे। वह मंडी में सब्जी खरीद रहे थे तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान वो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना कारित करने वाले बाइक सवार की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। पुलिस द्वारा पंचनामा कारवाई करशव पीएम कराया गया। और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।