Site icon SHABD SANCHI

MP Board: फेल हुए विद्यार्थियों को एक और मौका, इस दिन होगी परीक्षा

mp board

mp board

MP Board Compartment Exam 2025 Schedule; 10th 12th: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को सफल होने का एक मौका और दिया जा रहा है। मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों का साल खराब न हो, इस उद्देश्य से मंडल ने इसी साल से दूसरी परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को सफल होने का एक मौका और दिया जा रहा है। मंडल ने दोनों कक्षाओं की दूसरी परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थी 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक दूसरी परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के लिए 21 मई तक परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। उन्हें www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर फार्म भरना होगा।

मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो, इस उद्देश्य से मंडल ने इसी साल से दूसरी परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। इसमें वे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जिनका प्रदर्शन मुख्य परीक्षा में संतोषजनक नहीं रहा है।

परीक्षा शेड्यूल

हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित होगी।
मंडल ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कराने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए mponline.gov.in पोर्टल विजिट करें या अपने स्कूल से संपर्क करें। यह अवसर न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए एक बेहतर पहल भी है।

Exit mobile version