Site icon SHABD SANCHI

इंदौर में  एक लाख 58 हजार 237 मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदा गया

Indore MP News

Indore MP News

Indore MP News | इंदौर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। संभाग में अब तक एक लाख 58 हजार 237 मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है। किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है।

गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूँ की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर आ गई Honda H’ness CB350 2025, मच गया तहलका!

जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर संभाग में मुख्य रूप से इंदौर जिले में 88 हजार 815, धार जिले में 40 हजार 497, झाबुआ जिले में 7 हजार 226, अलीराजपुर जिले में 49, खरगौन जिले में 741 तथा खण्डवा जिले में 20 हजार 909 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इसे मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 25 हजार 735 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।

यहाँ इतना हुआ गेहूँ का उपार्जन

उज्जैन में एक लाख 93 हजार 362, सीहोर में एक लाख 61 हजार 737, देवास में 90 हजार 740, शाजापुर में 92 हजार 613, भोपाल में 74 हजार 75, राजगढ़ में 66 हजार 47, मंदसौर 42 हजार 909, आगर मालवा में 40 हजार 550, विदिशा में 54 हजार 474, हरदा में 24 हजार 45, रतलाम में 19 हजार 743, नीमच में 6362, नर्मदापुरम में 8140, रायसेन में 14183, बैतूल में 2431, दमोह में 3557, गुना में 1057, सागर में 1053, नरसिंहपुर में 221, छिंदवाड़ा में 185, अशोकनगर में 119, सिवनी में 1313, सतना में 926, मण्डला में 90, दतिया में 43 और मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: भोपाल स्थित 6 संस्थान ईट राइट कैम्पस घोषित

इस वर्ष अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये इंदौर संभाग में 94 हजार 345 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इसे मिलाकर पूरे प्रदेश में 15 लाख 9 हजार से अधिक किसान अपना पंजीयन करवा चुके है। पंजीयन से शेष रहे किसान अब 9 अप्रैल तक पंजीयन करा सकते हैं।

Exit mobile version