Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: ट्रैक्टर नहीं चलाने को लेकर हुये विवाद में ड्राइवर के पिता को मारी गोली, मौके पर मौत, जानिए पूरी घटना …

rewa crime

rewa crime

One killed in firing during dispute in Rewa: रीवा जिले के जवा थना अंतर्गत ग्राम जनकहाई में ट्रैक्कर चलाने को लेकर हुये विवाद के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया है। इस घटना में जहां ड्राइवर के पिता की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई है। वहीं घटना का आरोपी भी कुल्हाड़ी से हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया है।

दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति
जानकारी के मुताबिक ग्राम जनकहाई निवासी रामशिरोमणि के वट का पुत्र अनिल सिंह पटेल निवासी जवा का ट्रैक्टर चलाता था। सोमवार की देर रात उसने फोन कर ट्रैक्टर चलाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद विवाद बढ़ने पर वाहन मालिक ने ड्राइवर को मार दिया इसकी जानकारी होने पर ड्राइवर के चाचा ने अनिल को फोन कर मारपीट करने का कारण पूछा तो, इस बीच दोनों में विवाद हो गया है। इसी बात को लेकर अनिल अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पहुंचकर ड्राइवर के परिवार वालों के साथ मारपीट की और रामशिरोमणि केवट पर कट्टा तानकर गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह घटना देख आक्रोशित परिजनों ने आरोपी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत संजय गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखकर पुलिस बल तैनात किया गया और घटना स्थल पर उच्च अधिकारी नजर बनाए हुए है।

Exit mobile version