Site icon SHABD SANCHI

जवारा लेकर जा रहे ट्रैक्टर और पिकअप में टक्कर से एक की मौत, 20 घायल

मैहर। एमपी के मैहर जिला स्थित नेशनल हाईवें के बारी मोड़ गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप और ट्रैक्टर-ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे ट्रैक्टर और ट्राली पलट गई। हादसे में नकतरा गांव निवासी 24 साल के युवक बलवीर कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। यह घटना सोमवार-मंगलवार की आधी रात को हुई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। मौके पर तत्काल पहुची पुलिस ने हादसे में फंसे लोगो को बाहर निकाला और अस्पातल ले गई। बताया जाता है कि कई घायल गंभीर है और उन्हे रीवा एसजीएमएच रेफर किया गया है।

जवारा लेकर जा रहे थें ट्रैक्टर सवार

जो जानकारी आ रही है उसके तहत ट्रैक्टर-ट्राली में सबार लोग सरबका गांव के रहने वाले है और वे जवारा विसर्जन के लिए बछरा गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर में 25 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। हाईवें के बारी मोड़ के पास जैसे ही उनका टैªक्टर पहुचा तो सब्जी लोड करके रीवा की ओर आ रहे पिकअप से टक्कर हो जाने के कारण यह हादसा हो गया और जवारे की खुशियां चीख पुकार में बदल गई।

Exit mobile version