One died again due to electric current spread in a wire fence in Rewa: रीवा में फसलों को मवेशियों से बचने के लिए खेत की बाड़ी में करंट फैलाना लगातार जानलेवा हो रहा है। एक बार फिर इस तार की बड़ी में फैले करंट में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैकुंठपुर निवासी मृतक शरद चंद्र साकेत के भाई रामदयाल साकेत ने घटना के संबंध में बताया कि पड़ोस में रहने वाले भास्कर कुशवाहा द्वारा अपनी बाड़ी में लोहे की जाली लगाई गई है और उसी में बिजली का करंट भी लगाया गया है। बीती रात शरद चंद्र किसी काम से उधर गए थे इसी दौरान जाली में लगे करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान शरद चंद्र की पुकार सुनकर पास ही मौजूद दो लोग उन्हें बचाने गए तो वह भी करंट की चपेट में आ गए, लेकिन उन्हें बचा लिया गया, जबकि शरद चंद्र जाली में फंसे रह गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।