Saif Ali Khan Attack : बच्चों की केयर टेकर से मांगे एक करोड़…मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

Saif Ali Khan Attack : मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस से पूछताछ के दौरान सैफ अली खान के बच्चे की केयरटेकर ने अपने बयान में बताया कि जब आरोपी रात को उनके घर आया था तो उसके हाथ में चाकू देखकर केयरटेकर डर गई थी। इसके बाद उसने हमलावर से पूछा कि तुम क्या चाहते हो? इसके जवाब में आरोपी ने कहा, ‘एक करोड़’, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान आरोपी ने नौकरानी को चुप रहने को भी कहा, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और चोर से भिड़ गई।

लीलावती अस्पताल में भर्ती। Saif Ali Khan Attack

मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर में काम करने वाले हर शख्स से पूछताछ की जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। गुरुवार तड़के घर में घुसे चोर ने अभिनेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। अभिनेता की टीम की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी कर कहा गया कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल वह अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। बयान में आगे कहा गया है कि एक्टर की सर्जरी सफल रही है। अब वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें कोई खतरा नहीं है। एक्टर की टीम ने इस सर्जरी को करने वाले डॉक्टरों का भी शुक्रिया अदा किया।

इसी टीम ने सैफ अली खान की सर्जरी की | Saif Ali Khan Attack

सैफ अली खान की सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्मानी, डॉ. नितिन डांगे और डॉ. लीना जैन शामिल हैं। इसके साथ ही टीम ने उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। मुंबई के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में है। उनके घर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं। ऐसे में उनके घर में चोर का घुसना काफी हैरान करने वाला है।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने की जांच

वहीं, इस घटना के बाद मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की पूरी टीम के साथ सैफ अली खान के घर पर नजर आए। उन्होंने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई डीसीपी दीक्षित गेडाम का बयान सामने आया है।

Read Also : Patna High Court Vinod Chandran : कृष्णन विनोद चंद्रन बने सुप्रीम कोर्ट के जज













Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *