एमपी। मध्यप्रदेश सरकार महिला दिवस पर प्रदेश की लाखों महिलाओं को 1250 रूपए का गिफ्ट दिया है। प्रदेश सरकार की
अति महत्वकांक्षी योजना लाडली बहन योजना है। जिकसे तहत सीएम मोहन यादव ने 1250 रूपए बहनों के खाते में ट्रांसफर करने का ऐलान किए है। इस महीने महिलाओं को समय से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना का लाभ देने का ऐलान अपने एक्स पोस्ट पर किए है।
दिया बधाई
मोहन यादव ने एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि आज महिला दिवस है और प्रदेश की सभी बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होने पोस्ट में लिखा है कि अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की बहनों के खाते में इस बार 8 मार्च को 1250 रूपए लाडली बहना योजना का पैसा ट्रांसर्फर किया जा रहा है।
22वी किस्त जारी
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार एमपी की महिलाओं को हर महीने 1250 रूपए उनके खर्चे के लिए दे रही हैं। उसकी 22वी किस्त महिला दिवस के अवसर पर जारी की गई हैं। यह योजना तकरीबन 2 साल अपना पूरा करने जा रही है। बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एमपी में लाडली बहना योजना की शुरूआत किए थें और इस योजना को वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव भी चला रहे है। हर महीने की 10 तरीख को लाडली बहनों के खाते में 1250 रूपए भेज रहे है।