Personal Finance: SIP इस दिन करें, मिलेगा ज्यादा मुनाफा, जानें डेट का रिटर्न पर क्या होता है असर?

Systematic Investment Plan Date Impact: आपको शायद नहीं पता होगा की आप अपने Mutual Fund SIP करने की तारीख बदलकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं जी हां आज हम आपको बतायेंगे की आप जब भी SIP कर रहे हों तारीख का ध्यान जरूर रखें. गौरतलब है कि, पिछले 10 साल के डेटा ने इस मशहूर धारणा की असलियत सामने ला दी है. आइए जानते हैं कि SIP की तारीख रिटर्न पर कितना और कैसा असर पड़ता है.

महीने की शुरुआत मध्य या आखिर में से कब करें

बहुत सारे Mutual funds निवेशक महीने की शुरुआत में SIP करना पसंद करते हैं इसके पीछे उनका मानना रहता है की जब सैलरी आयेगी तो तुरंत निवेश हो जायेगा क्योंकि माह अंत तक पैसे खर्च हो जाते हैं और निवेश के लिए बचत नहीं हो पाती है. लेकिन बाजार के जानकारों और अनुभवी लोगों का मानना है की महीने के बीच में और अंत में निवेश करने से ज्यादा रिटर्न मिलता है. उदाहरण के तौर पर आप महीने के आखिर में SIP की शुरुआत कर सकते हैं या जब बाजार में गिरावट हुई हो या तो आप एक्सपायरी वाला दिन यानी महीने का आखिरी गुरुवार चुन सकते हैं.

क्या कहता है डेटा

अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है की क्या इन सभी बातों के पीछे कोई डेटा है या हवा हवाई बातें की जा रही हैं तो आपको बताएं, बिल्कुल असर होता है अब ये बात अलग है की कितना असर होगा लेकिन हाँ यह सही बात बात है की इसका असर होता है. ऐसे में पिछले 10 वर्षों का डेटा देखा जाए तो ज्यादा असर तो नहीं पड़ता लेकिन हाँ कुछ असर जरूर होता है.

कब करें जब मुनाफा ज्यादा मिले

गौरतलब है की आप सिर्फ एक बात को दिमाग में रखकर निवेश करना शुरू करें जी हां जब भी आप चाहे Mutual funds में निवेश करें या आप प्रत्यक्ष रूप से शेयर खरीदें आपको गिरे हुए बाजारों में ज्यादा से ज्यादा निवेश करना है उससे आपका मुनाफा जरूर बढ़ेगा. इसके साथ ही आपको ध्यान में रखना होता है कि आप किस funds को चुन रहे हैं उसका इतिहास क्या है और कितना परफॉर्म कर रहा है. इसलिए आप सही तारीख चुनने से ज्यादा इन बातों पर अमल कर सकते हैं.

कौन सी SIP लें

आपको एक और अहम बात बताते चलें की अगर आप Mutual funds में SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको कोशिश करनी है की आप Long Term के लिए ही SIP लें इससे होगा ये की आपकी SIP को लंबे समय में बाजार के उतार चढ़ाव के साथ खेलने को मौका मिल जायेगा. जी हां ऐसे में जाहिर सी बात है की आपकी SIP ज्यादा परफॉर्म करेगी इसके बजाय अगर आप Short Term के लिए अगर आप SIP लेंगे तो आपको इन उतार चढ़ाव का फायदा नहीं मिल पायेगा इसलिए जब भी आप SIP करें सुनिश्चित करें की कमसे कम 15-20 सालों के लिए ही करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *