Tripti Dimri Wished Rumored Boyfriend Sam Merchant: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है. एक्ट्रेस फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन करती नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस (Tripti Dimri) की शानदार एक्टिंग के बाद वह नेशनल क्रश बन गई हैं. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. इन फिल्मों में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस और एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. इसी बीच एक्ट्रेस सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. जी हां, तृप्ति डिमरी ने इस साल पॉपुलैरिटी के मामले में ऐश्वर्या राय और सामंथा जैसी बड़ी स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. इस खास दिन पर तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस को विश किया हैं.
ये भी पढ़े: Pushpa 2 OTT Release Date: बड़ी खुशखबरी!! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ‘पुष्पा 2’
तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने किया विश:
आपको बता दें, IMDb ने इस साल यानी 2024 की मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने टॉप बड़ी स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद से ही तृप्ति को विश मिल रही हैं, वहीं एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने उन्हें खूबसूरत अंदाज में विश किया हैं. सैम मर्चेंट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो पोस्ट स्टोरी शेयर की हैं. एक पोस्ट स्टोरी में सैम ने तृप्ति (Tripti Dimri) की पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस के बारे में जानकारी शेयर की गई है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है ‘हमें गौरवान्वित करते हुए’.
दूसरी पोस्ट स्टोरी में सैम मर्चेंट ने एक अखबार की कटिंग शेयर की है जिसमें तृप्ति की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस के बारे में जानकारी है, इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘एक ‘विशाल’ जश्न’.
IMDb की लिस्ट में हैं ये एक्टर्स:
गौरतलब है कि IMDb ने 2024 के सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, पहले नंबर पर तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri), दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण, तीसरे नंबर पर ईशान खट्टर, चौथे नंबर पर शाहरुख खान, पांचवें नंबर पर शोभिता धुलिपाला, छठे नंबर पर शावरी, सातवें नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन, आठवें नंबर पर सामंथा रुथ प्रभु, नौवें नंबर पर आलिया भट्ट, दसवें नंबर पर प्रभास हैं. बता दें, तृप्ति (Tripti Dimri) और सैम मर्चेंट के डेटिंग की अफवाह काफी समय से मीडिया की सुर्खियों में है. साल 2022 में अनुष्का शर्मा के अपने भाई कर्णेश शर्मा से ब्रेकअप की अफवाह उड़ी थी. हालांकि, अब एक्ट्रेस कथित तौर पर सैम को डेट कर रही हैं.