Indore News: दरसअल, शुक्रवार को सामाजिक समरसता की बात करने वाले बीजेपी के नगर अध्यक्ष मिश्रा ने रोजा इफ्तार को लेकर बयान दिया कि “नहीं होगा रोज इफ्तार”। अध्यक्ष के इस बयान को शनिवार को कांग्रेस ने आड़े हाथों ले लिया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि गंजे को कंघी मिलती है तो वह खुजा कर खून ही निकालता है।
Indore/ MP News in hindi: भाजपा इंदौर में शनिवार को बिहार महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन में सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री के भी शामिल होने की चर्चा है। इस आयोजन के पहले के इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर पार्टी की कड़ी आलोचना शुरू हो गई है।
दरसअल, शुक्रवार को सामाजिक समरसता की बात करने वाले बीजेपी के नगर अध्यक्ष मिश्रा ने रोजा इफ्तार को लेकर बयान दिया कि “नहीं होगा रोज इफ्तार”। अध्यक्ष के इस बयान को शनिवार को कांग्रेस ने आड़े हाथों ले लिया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि गंजे को कंघी मिलती है तो वह खुजा कर खून ही निकालता है।
शुक्रवार को इंदौर में भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा मीडिया से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। इस दौरान किसी ने उनसे पूछा कि क्या रोजा इफ्तार पार्टी होगी? तभी उन्होंने कहा कि नहीं होगा, रोजा इफ्तार, सीधा ही सवाल है, नहीं होगा।
नगर अध्यक्ष की बात पर वहां मौजूद पार्टी के अन्य नेता हंसते हुए वहां से चले गए। नगर अध्यक्ष के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिश्रा के बयान के बाद कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमिनुल खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब गंजे को कंघी मिल जाती हैं तो वह खुजा-खुजा कर सिर से खून निकाल लेता हैं।
कांग्रेस भी रोजा इफ्तार से दूर
शिवराज सरकार के दौरान सीएम हाउस पर होने वाली रोजा इफ्तार दावत को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बंद कर दिया था। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कमलनाथ ने सरकार बनाई थी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहला रमजान साल 2019 में आया। सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ बढ़ चुके कमलनाथ ने इस आयोजन को बंद कर दिया था। कई सालों से सीएम हाउस रोजा इफ्तार दावत का सिलसिला चल रहा था, जो थमा तो फिर थमा ही रह गया। अगले दो साल कोरोना की वजह से यह आयोजन नहीं हुआ। जबकि वर्ष 2023 में हालात सामान्य होने के बावजूद भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आयोजन से दूर रहे।