Indore MP News: क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर (Indore RTO) द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है।
लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है।
दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज के वाहनों की सघन जाँच की जा रही है। इंदौर-नेमावर, इंदौर-खण्डवा, बुरहानपुर रूट की बसों की चेकिंग की गई।
स्कूल बसों, यात्री बसों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 21 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया । इस दौरान 03 स्कूली वाहन बिना दस्तावेज के संचालित होते पाए गए । बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के बाद इन्हें जब्त किया गया। इस दौरान वाहनों से 48 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।