Site icon SHABD SANCHI

Delhi CM Atishi Marlena : ‘केजरीवाल की चप्पलें चला रही सरकार’, अतिशी के CM कुर्सी खाली छोड़ने पर भड़के SC के वकील 

Delhi CM Atishi Marlena : दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद अब अतिशी मार्लेना के कार्यभार संभालते ही नया बखेड़ा शुरू हो गया है। जिसकी वजह सीएम अतिशी द्वारा सीएम कुर्सी पर नहीं बैठने का निर्णय लेना है। दरअसल, मुख्यमंत्री दफ्तर में अतिशी ने अपने लिए दूसरी कुर्सी रखवाई है। उनकी कुर्सी ठीक सीएम कुर्सी के बगल में रखी गई है। जबकि सीएम की कुर्सी खाली पड़ी है। अब अतिशी का सीएम कुर्सी को खाली छोड़ कर दूसरी कुर्सी पर बैठना नये विवाद को जन्म दे रहा है। सीएम अतिशी के इस फैसले पर भाजपा के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने तंज किया है। प्रशांत भूषण ने कहा, “केजरीवाल की चप्पलें ही दिल्ली की सरकार चला रही हैं।”

अतिशी ने क्यों खाली रखी CM कुर्सी (Delhi CM Atishi Marlena)

दिल्ली को भले ही नई मुख्यमंत्री मिल गई हों लेकिन मुख्यमंत्री के दफ्तर में सीएम कुर्सी अभी भी खाली पड़ी है। दिल्ली की नई सीएम अतिशी मार्लेना ने सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद जब सोमवार को सीएम पद का कार्यभार संभाला तो उन्होंने एक निर्णय लिया। अतिशी ने सीएम कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया और अपने लिए दूसरी कुर्सी रखवाई। अतिशी ने सीएम कुर्सी को खाली छोड़ते हुए अपनी दूसरी कुर्सी उसी के बगल में लगाई है। अतिशी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी को खाली ही रखेंगी। सीएम कुर्सी पर अरविन्द केजरीवाल ही बैठेंगे।

कुर्सी खाली छोड़ना पद का अपमान – भाजपा

अब सीएम अतिशी (Delhi CM Atishi Marlena) के लिए मुख्यमंत्री कुर्सी को खाली छोड़ना भारी पड़ रहा है। उनके इस फैसले पर भाजपा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अतिशी ने मुख्यमंत्री पद का अपमान किया है। यह संविधान का भी अपमान है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “ऐसा करना संविधान-नियम एवं मुख्यमंत्री पद का अपमान है। इस तरह मुख्यमंत्री की मेज पर दो कुर्सी रखना। आतिशी जी यह कोई आदर्श पालन नहीं है, सीधी स्पष्ट भाषा में चमचागीरी है।”

Also Read : CM Yogi on Food Shop : खाने की चीजों में मिलावट पर सीएम योगी सख्त, ढाबा-रेस्टोरेंट के कर्मियों का वेरिफिकेशन 

‘केजरीवाल की चप्पलें चला रहीं सरकार’ (Delhi CM Atishi Marlena)

वहीं मंगलवार को सीएम अतिशी के दिल्ली सीएम की कुर्सी को खाली रखने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण का भी बयान आया है। एडवोकेट प्रशांत भूषण ने अतिशी मार्लेना पर तंज करते हुए कहा कि अतिशी ने सीएम कुर्सी को खाली रखने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि सरकार अरविन्द केजरीवाल ही चलाएंगे। प्रशांत भूषण ने कहा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सीएम की मेज पर केजरीवाल की चप्पलें भी रख सकती हैं। केजरीवाल की चप्पलें ही सरकारी चला रही हैं।”

Also Read : Nitin Gadkari on BJP : ‘दोबारा हमारी सरकार बनने की गारंटी नहीं’ नागपुर में ये क्यों बोले नितिन गडकरी?

इस कुर्सी पर केजरीवाल ही बैठेंगे – अतिशी

बता दें कि बीते सोमवार, 23 सितंबर को अतिशी मार्लेना (Delhi CM Atishi Marlena) ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। दिल्ली का कार्यभार संभालते ही सीएम अतिशी ने सीएम दफ्तर में एक बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी को अरविन्द केजरीवाल के लिए खाली रखेंगी। अतिशी ने सीएम की मेज पर अपने लिए अलग कुर्सी लगवाई। सीएम अतिशी ने कहा, “इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल ही बैठेंगे। केजरीवाल फिर से दिल्ली के सीएम बनेंगे और फिर केजरीवाल ही इस कुर्सी पर बैठेंगे।”

भगवान राम के मार्ग पर चल रहें केजरीवाल

सीएम अतिशी ने आगे कहा, “आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसी भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी। उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था। भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और अरविंद केजरीवाल ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम CM पद से इस्तीफा दे दिया। मुझे विश्वास है कि अब दिल्लीवाले केजरीवाल को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर फिर से CM बनाएंगे। तब तक यह मुख्यमंत्री की कुर्सी केजरीवाल का इंतजार करेगी।”

Exit mobile version