Site icon SHABD SANCHI

OMG ₹1 लाख के बने ₹6 करोड़! मिला बंपर मुनाफा, कभी अठन्नी से कम थी कीमत

Cryptocurrency: आज के इस आर्टिकल में हम ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर शायद आपको भी विश्वास ना हो लेकिन यही सच है जी हां वर्तमान में अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत आसमान में हैं. कई क्रिप्टोकरेंसी तो ऐसी भी हैं जिनमें पिछले सप्ताह भर में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. और कई क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं जिन्होंने लंबे समय में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

लोगों को बना चुकी हैं करोड़पति

गौर करने की बात यह है कि, इनमें से कई ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. ऐसी ही एक क्रिप्टोकरेंसी रिपल (Ripple XRP) है. अभी इसकी कीमत करीब 300 रुपये है. एक समय इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 50 पैसे से भी कम थी. मतलब साफ है की अभी भी आपके पास वक़्त है.

बीते दिन के कारोबार में कीमत

अब बात करें बीते दिन यानी शनिवार शाम 7 बजे यह क्रिप्टो करीब 295 रुपये पर कारोबार कर रही थी. इसने पिछले 7 दिनों में 24 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं बात अगर एक महीने की करें तो यह रिटर्न 55 फीसदी से ज्यादा रहा है. यानी एक महीने में इसने एक लाख रुपये को 1.55 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है. लॉन्ग टर्म में इसका रिटर्न और भी अच्छा रहा है.

सालभर में दे दिया गजब का मुनाफा

गौरतलब है कि, इस क्रिप्टो का लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न रहा है. तीन महीने में रिपल में करीब 68 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बात अगर एक साल की करें तो इसने निवेशकों की झोली भर दी है. जी हां एक साल में इसका रिटर्न 500 फीसदी से ज्यादा रहा है.

1 साल पहले निवेश में अब कितना मिलता

यदि एक साल पहले आप इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वो एक लाख रुपये बढ़कर आज 6 लाख रुपये हो चुके होते. मतलब 5 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता. इस बात से समझ ही गए होंगे की यह कितनी गजब की चीज है.

इस क्रिप्टो ने करोड़पति कैसे बना दिया

रिपल क्रिप्टो ने लंबे समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. जी हां अगर किसी ने 10 साल पहले जब इसकी कीमत करीब 48 पैसे थी यानी 50 पैसे से भी कम तब कोई 1 लाख रुपये इसमें लगाया होता तो आज उसकी कीमत 6 करोड़ रुपये होती. क्योंकि अब इस क्रिप्टो की कीमत 296 रुपये है. ऐसे में इसने इन 10 वर्षों में 60,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

बर्बाद भी कर देती है क्रिप्टो

अब एक और अहम बात आपको बता दें की जब भी निवेश करें ख़ुद के रिसर्च या किसी वित्तीय सलाहकार से पूछ कर करें क्योंकि यहाँ प्रॉफिट की जितनी संभावना है उतना ही जोखिम भी है. ऐसा नहीं है कि क्रिप्टो में निवेश सिर्फ फायदे का सौदा है. इसकी कीमत में पल-पल उतार-चढ़ाव आता रहता है. कई बार इसकी कीमत आसमान पर चढ़ जाती है तो कभी पलभर में ही जमीन पर गिर जाती है. ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी जोखिमभरा होता है. अगर आप क्रिप्टो में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें….

Exit mobile version