Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir New CM : जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री बनेंगे उमर अब्दुल्ला, बैठक में नाम तय 

Jammu Kashmir New CM : जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटों को जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा एक दिन पूर्व ही हो चुकी है। आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के पद के लिए उमर अब्दुल्ला के नाम की औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है। बैठक में उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर को मिला नया CM (Jammu Kashmir New CM)

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने विधानसभा चुनाव जीत लिया। धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। दस साल के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन सत्ता में लौट रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की विधायक दल की बैठक में सर्वम्मति के साथ उमर अब्दुल्ला को नया मुख्यमंत्री (Jammu Kashmir New CM ) घोषित किया गया है।

उमर अब्दुल्ला बनेंगे नए मुख्यमंत्री

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में नेशनल कान्फ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुना है। खुद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने इसकी पुष्टि की है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “अब कांंग्रेस से समर्थन पत्र प्राप्त करने की औपचारिकता बाकी है। जैसे ही वह प्राप्त होगा राजभवन में जाकर उमर अब्दुल्ला उपराज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।”

रिक्त पड़ा है मुख्यमंत्री का पद (Jammu Kashmir New CM)

उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री (Jammu Kashmir New CM ) बनने जा रहें हैं। दस साल पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती जब सीएम बनी थी तब जम्मू-कश्मीर एक राज्य था। जम्मू-कश्मीर राज्य की अंतिम मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती थीं। लेकिन वर्तमान में केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पद रिक्त पड़ा है। संभावित है कि उमर अब्दुल्ला शनिवार या सोमवार तक मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण सक सकते हैं।

Also Read : UP Assembly By Election : यूपी विधानसभा उपचुनाव में सपा-कांग्रेस साथ-साथ, अखिलेश यादव ने किया साफ

नेकां के साथ चार निर्दलीय भी शामिल

श्रीनगर में आयोजित विधायक दल की बैठक में भाग लेने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सलमान सागर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सलमान सागर ने कहा, “हमने उमर अब्दुल्ला को नेता चुना है, यह हम सभी के लिए गर्व और भावनात्मक क्षण था। हम सभी इस बात से खुश हैं और यह सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय है। अगले एक या दो दिनों में वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सलमान ने कहा कि चार निर्दलीय भी हमारे साथ शामिल हुए हैं।

नेकां-कांग्रेस को मिला पूर्ण बहुमत (Jammu Kashmir New CM)

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत से विधानसभा चुनाव जीता है। जिसमें नेकां ने अकेले दम पर 42 सीटें जीतीं हैं। जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटों पर जीत हासिल हुई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणा की तरह जम्मू-कश्मीर में भी अगर कांग्रेस ‘एकला चलो’ रणनीति के तहत चुनाव लड़ती ती चुनाव हार जाती। कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर में मोहब्बत का जादू नहीं चल पाया है।

Also Read : Congress On Haryana Election Result : हरियाणा में कांग्रेस की ‘एकला चलो’ रणनीति से चुनाव हारी

Exit mobile version