Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी थी। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज बुधवार को सीएम पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री बनने के तीन घंटे के अंदर ही उमर अब्दुल्ला ने बड़ा आदेश दिया है। इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से भी बात की थी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा करते समय आम लोगों के लिए उनके काफिले को गुजरने देने के लिए यातायात को न रोका जाए। उन्होंने लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यह कदम उठाने को कहा।
आज उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ ली। Jammu Kashmir
दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में बनी पहली सरकार के सीएम बन गए हैं। वहीं, सीएम पद की शपथ लेने के तीन घंटे से भी कम समय में उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी है।
आम जनता पर पुलिस नहीं दिखाए तेवर , बरतें सख्ती।
मैंने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो दूसरे लोगों के लिए कोई ‘ग्रीन कॉरिडोर’ या यातायात न रोका जाए। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि लोगों को असुविधा न हो और सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को अपील कर रहा हूं । हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं।
शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए कई बड़े नेता। Jammu Kashmir
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आदि नेता शामिल हुए।केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने उमर अब्दुल्ला की सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की।