Site icon SHABD SANCHI

Omar Abdullah Shapath Grahan : जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों ने ली शपथ

Omar Abdullah Shapath Grahan : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद सरकार का गठन हो रहा है। विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन जीत दर्ज की। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ लेने से पहले उमर अब्दुल्ला ने अपने दादा स्वर्गीय शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उमर अब्दुल्ला ने ग्रहण की शपथ (Omar Abdullah Shapath Grahan)

बुधवार को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार सरकार बनी है। उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah Shapath Grahan) ने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। वहीं सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी को शपथ दिलाई। उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने जम्मू को उसका उचित हिस्सा दिया। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार बड़ा दिल दिखाएगी और हमसे छीने गए अधिकार वापस करेगी।”

डिप्टी सीएम बने सुरिंदर चौधरी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने भी शपथ ग्रहण की। उपमुख्यमंत्री के रूप में सुरिंदर चौधरी चुने गए हैं। सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव जीता है। सुरिंदर चौधरी को जायंट किलर भी कहा जाता है। सुरिंदर चौधरी ने साल 2014 में भी नौशेरा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह रवींद्र रैना 10 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे।

मंत्रिमंडल के पांच मंत्रियों ने ली शपथ (Omar Abdullah Shapath Grahan)

जम्मू-कश्मीर सरकार में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली। ये पांच मंत्री सकीना इट्टु, सतीश शर्मा, जावेद अहमद, डार जावेद राणा हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने ने भी शपथ ग्रहण की। सतीश शर्मा ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने एक स्थिर सरकार बनाई है। हमें लोगों की सेवा करनी है। मैं सीएम को भी बधाई देता हूं।”

50 मंत्रियों को मिला आमंत्रण (Omar Abdullah Shapath Grahan)

जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में कई नेताओं को आमंत्रित किया गया। शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा शामिल हुए।

आज यहां लोकतंत्र स्थापित हुआ – मल्लिकार्जुन खरगे

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मैं यहां उन्हें बधाई देने आया हूं। हमें खुशी है कि हमारा गठबंधन सहयोगी सीएम बना और लंबे समय के बाद यहां लोकतंत्र स्थापित हुआ है।”

Also Read : Maharashtra Chunav 2024 : ‘दाढ़ी वाले ने चालू सरकार को टांग दिया’ ये क्या बोल गए CM शिंदे

Exit mobile version