Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir Election Result : उमर अब्दुल्ला ने दोनों सीटों पर किया नेशनल कॉन्फ्रेंस का परचम बुलंद। दर्ज की बडी जीत।

Jammu Kashmir Election Result : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल और बडगाम दोनों सीटों पर चुनाव जीत लिया है (Jammu Kashmir Election Result) । चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने पीडीपी के आगा सईद मुंतजिर मेहदी को 18 हजार 485 वोटों से हराया। वहीं गंदेरबल सीट से उमर अब्दुल्ला 8 हजार 558 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर हैं।

गंदेरबल सीट से उमर अब्दुल्ला के पिता और दादा रह चुके हैं विधायक Jammu Kashmir Election Result

गंदेरबल सीट उमर अब्दुल्ला की पारिवारिक सीट है, यहां उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। उनके दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं। हालांकि, उमर अब्दुल्ला को इस सीट से दो बार हार का सामना भी करना पड़ा है। पीडीपी ने गंदेरबल सीट से उमर अब्दुल्ला के खिलाफ बशीर मीर को टिकट दिया है निर्दलीय उम्मीदवार इश्फाक के चुनाव लड़ने से उमर अब्दुल्ला के लिए गंदेरबल सीट मुश्किल हो गई है।

बड़गाम सीट एनसी का गढ़, रूहुल्लाह मेहदी थे विधायक Jammu Kashmir Election Result

बड़गाम विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान हुआ। यह सीट 1977 से नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रही है। राज्य में आखिरी चुनाव 2014 में हुए थे। उस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी यहां से विधायक चुने गए थे। उन्होंने चुनाव में मोहिउद्दीन भट (मुंतजिर) को हराया था। इस चुनाव में आगा सैयद मुंतजिर मेहदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला के खिलाफ पीडीपी के टिकट पर मैदान में हैं। Jammu Kashmir Election Result

कौन हैं उमर अब्दुल्ला? Jammu Kashmir Election Result

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उमर अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। उनके पिता फारूक अब्दुल्ला और दादा शेख अब्दुल्ला भी राज्य की कमान संभाल चुके हैं। यानी वे मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उमर अब्दुल्ला वर्तमान में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। इस पार्टी की स्थापना शेख अब्दुल्ला ने की थी। उमर अब्दुल्ला बारामुल्ला सीट से राशिद इंजीनियर से लोकसभा चुनाव हार गए थे। उमर अब्दुल्ला 2009 से 2015 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश राज्य मंत्री भी रहे।

Read Also :http://Vinesh Phogat Wins : चुनावी अखाड़े में विनेश फोगाट ने अपने प्रतिद्वंदी को दी धोबी पछाड़, लगभग 6 हज़ार वोटों से फतह किया मैदान

Exit mobile version