OMAR Abdullah बोले INDIA ब्लॉक को खत्म कर दो

OMAR Abdullah On INDIA Alliance: जम्मू कश्मीर के मुख्य मंत्री उम्र अब्दुल्ला के हालिया बयान ने सभी को चौंका दिया है. INDI Alliance के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने अब INDI Alliance को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद से इस दल की कोई बैठक नहीं हुई, अब इस दल के पास न तो कोई एजेंडा है न कोई लीडरशिप, ये दल सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था तो इसे अब खत्म कर देना चाहिए।

दिल्ली चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है। इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

वहीं, उमर के पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने हम भाजपा के साथ नहीं हैं और न ही हमारा उनसे कोई संबंध है। I.N.D.I.A गठबंधन स्थायी है। यह हर दिन और हर पल के लिए है।

I.N.D.I.A की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।

ममता चाहती हैं लीडरशिप

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की कमान अपने हाथ में लेने की बात कही थी. तब शिवसेना UBT, समाजवादी पार्टी और राजद ने उनका समर्थन किया था. लेकिन कांग्रेस ने ममता बनर्जी को हल्के में ले लिया था. आलम ये हुआ कि जब दिल्ली में AAP के खिलाफ कांग्रेस उतर आई तो सभी इंडि दलों ने कांग्रेस की जगह आम आदमी को अपना समर्थन दे दिया। तो कहने का मतलब ये है कि इंडि दल का टूटना मतलब कांग्रेस का कमजोर होना क्योंकी बाकी दल तो अपनी जगह अच्छा ही कर रहे थे, बीजेपी से नुकसान तो सबसे ज्यादा कांग्रेस को ही हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *