Site icon SHABD SANCHI

इस स्टॉक ने एक साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़! जानें Details

Oil India Top Stocks Thursday Market Direction Watchlist

Oil India सहित ये शेयर गुरुवार को बदलेंगे बाजार की दिशा

Multibagger Stock: बीते दिन यानी सोमवार को जब बाजार खुले तो गिरावट रही. इतना ही नहीं बाजार बंद भी गिरावट के साथ ही हुआ. वहीं दूसरी ओर कुछ स्टॉक ऐसे भी रहे जो गिरते बाजार में अपर सर्किट लगा गए. इन्हीं में ओमांश एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Omansh Enterprises Ltd) का शेयर भी शामिल है. सोमवार को यह स्टॉक अपर सर्किट लगा गया. यह शेयर पिछले 12 महीने यानी एक साल में निवेशकों को करोड़पति बना चुका है.

1 साल पहले 50 पैसे से कम आ गई थी कीमत

Omansh Enterprises का शेयर सोमवार को 2℅ के अपर सर्किट के साथ 118.68 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह शेयर 116.36 रुपये पर बंद हुआ था. इसमें पिछले कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. पिछले साल जनवरी में इस शेयर की कीमत 50 पैसे से भी कम पर आ गई थी. ऐसे में यह शेयर पिछले लंबे समय से मल्टीबैगर बना हुआ है.

तीन महीने में रिटर्न डबल

यह शेयर तीन 3 महीने में दोगुना रिटर्न दे चुका है. यह तब है जब इसमें एक महीने कारोबार बंद रहा. वहीं 6 महीने में यह निवेश की रकम को करीब 8 गुना कर चुका है. 6 महीने पहले इसकी कीमत 15.35 रुपये थी. अभी यह शेयर 118.68 रुपये पर है. ऐसे में यह शेयर 6 महीने में निवेशकों को 670 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.

अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी कीमत बढ़कर 7.73 लाख रुपये हो चुके होते. यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर एक साल में 6.73 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता.

12 महीने में बना दिया करोड़पति

इस साल यानी जनवरी 2025 से लेकर अब तक यह शेयर 2600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. यानी 9 महीने से कुछ ज्यादा समय में इसने एक लाख रुपये के निवेश को 27 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है.

वहीं बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो इसने एक लाख रुपये के निवेश को एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है. यानी एक लाख में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. एक साल पहले इसकी कीमत 1.13 रुपये थी। अब 118.68 रुपये है. ऐसे में इसका एक साल का रिटर्न 11400 फीसदी से ज्यादा रहा है. यानी एक साल में इसने एक लाख रुपये के निवेश को 1.15 करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है.

Exit mobile version