Om Birla sets record for becoming Speaker for second time: भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम बिरला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं। एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर एनडीए के सांसदों ने ध्वनिमत से समर्थन दिया। उसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें विजयी घोषित किया। इस तरह से ओम बिरला (OM Birla) 18वीं लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए। बतादें कि कांग्रेस ने लोकसभा स्पीकर के लिए के सुरेश का नाम रखा था। बतादें कि बीजेपी के सीनियर नेता ओम बिरला इससे पहले 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर का पद संभाल चुके हैं। तब वह निर्विरोध चुने गए थे। इस तरह से लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने का रिकार्ड भी ओम बिरला ने अपने नाम कर लिया है। इसके पूर्व कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रह चुके हैं।
तीन बार के सांसद ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखते हैं। कोटा बूंदी लोकसभा सीट से वो तीसरी बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। बतादें कि इस बार के चुनाव में बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजन उनके सामने मैदान में थे। लेकिन जनता ने ओम बिरला का साथ दिया और 41974 वोटों से जीत हासिल कर वो लगातार तीसरी बार संसद पहुंचे। बतादें कि कोटा के इतिहास में वैद्य दाऊदयाल जोशी जी के बाद ओम बिरला लगातार तीन बार विधानसभा और तीन बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले पहले नेता बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें : भारत में बढ़ती जल समस्या का गंभीर परिणाम भुगतेगी अर्थव्यवस्था, रिपोर्ट में खुलासा
ओम बिरला का राजनीतिक सफर
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला साल ने 2003 में पहली बार कोटा से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तब से लगातार वह जीत हासिल करते आ रहे हैं। कोटा दक्षिण सीट से साल 2008 में उन्होंने कांग्रेस नेता शांति धारीवाल को हराया था। वहीं साल 2013 की बात करें तो उन्होंने तीसरी बार कोटा दक्षिण सीट से चुनाव जीता था। लोकसभा में उन्होंने 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा और विजयी भी हुए। तब से लेकर अब तक लगातार वह जीतते आ रहे हैं। साल 2019 में जब बीजेपी ने उन्हें स्पीकर बनाया, तो हर कोई हैरान रह गया था। क्योंकि न तो उनके पास लंबा संसदीय अनुभव था और न ही बड़ा राजनितिक सफर था। इसके बावजूद ओम बिरला ने जिस तरह से सदन को चलाया, वह तारीफ-ए-काबिल है।
ओम बिरला का व्यक्तिगत जीवन
ओम बिरला के निजी जीवन की बात करें तो उनका जन्म 23 नवंबर 1962 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। उन्होंने साल 1986 में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से एम.कॉम. की डिग्री ली थी। उनके पिता श्रीकृष्ण बिरला और माता श्रीमती शकुन्तला देवी थीं। उन्होंने डॉक्टर अमिता बिरला से 11 मार्च 1991 में शादी की। उनकी दो बेटियां आकांक्षा और अंजलि बिरला हैं।
Visit our youtube channel: shabd sanchi