जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पानी की हर बूंद को सहेजने  के लिए किये जा रहे जल संरक्षण के कार्य

Old water sources are being recharged to save water

Old water sources are being recharged to save water: रीवा. जिलेभर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पानी की हर बूंद को सहेजने  के लिए जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। अमृत सरोबर और खेत तालाबों के निर्माण के साथ पुराने तालाबों और स्टाप डैंप की साफ -सफाई और सुधार का कार्य किया जा रहा है। कुएं और नलकूपों में रिचार्ज पिट बनाये जा रहे हैं। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मऊगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत झलवार में सहायक यंत्री अंकिता सोहगौरा एवं उपयंत्री बैकुंठ शुक्ला ने खेत तालाब तथा टयूवबेल में रिचार्ज पिट निर्माण का लेआउट देकर इनका निर्माण कार्य शुरू कराया। वन विभाग द्वारा महेबा वन क्षेत्र में चेकडैम्प निर्माण और परकुलेशन डैम्प में सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम मुरली में जल चौपाल का आयोजन करके ग्रामवासियों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। पीएचई विभाग ने ग्राम घूमा कटरा में नल जल योजना की पाइप लाइन में लिकेज का सुधार कराया। हनुमना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत फूलबजरंग सिंह में तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र चोरहटा में रोजर पावर टेक्नालॉजी औद्योगिक इकाई एवं यश इंडस्ट्री में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया। मऊगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गढवा में खेत तालाब का निर्माण शुरू कराया गया।  वहीं ग्राम कटकी और तेंदुआ में जल रैली निकाली गयी। जिसमें कर्मचारियों के साथ ग्रामीण शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *