MP: भोपाल में ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर किया गया ‘राम बाग’

bhopal news

Ashoka Garden New Name: भोपाल के ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर ‘राम बाग’ करने की तैयारी है। साथ ही, विवेकानंद पार्क के नजदीक चौराहे का नाम ‘विवेकानंद चौक’ रखा जाएगा। 1969 में इस क्षेत्र का नाम परिवर्तित किया गया था, जब इसे पहले के ‘राजा राम का बाग’ से बदलकर वर्तमान नाम दिया गया।

Ashoka Garden New Name: भोपाल में ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर ‘राम बाग’ करने और विवेकानंद पार्क के पास चौराहे का नाम ‘विवेकानंद चौक’ करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। ये प्रस्ताव 24 जुलाई को सुबह 11 बजे आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय में होने वाली परिषद की बैठक में रखे जाएंगे। बैठक का एजेंडा तय हो चुका है।

जानकारी के अनुसार, 1969 में इस क्षेत्र का नाम बदलकर अशोका गार्डन किया गया था, क्योंकि यहां आशोक के पेड़ अधिक थे। इससे पहले यह क्षेत्र राजा राम का बाग के नाम से जाना जाता था। भोपाल की महापौर मालती राय ने बताया कि ओल्ड अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है, जिसके आधार पर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।

1969 से पहले था राजा राम का बाग

वार्ड-69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने बताया कि 1969 में क्षेत्र का नाम अशोका गार्डन रखा गया था, क्योंकि यहां आशोक के पेड़ प्रचुर मात्रा में थे। इससे पहले इसे राजा राम का बाग कहा जाता था। जनता की मांग पर अब नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है।

पुराना अशोका गार्डन सुधार समिति का सुझाव

पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने बताया कि पुराना अशोका गार्डन सुधार समिति ने हाल ही में साधारण सभा के बाद ओल्ड अशोका गार्डन का नाम ‘राम बाग’ करने का प्रस्ताव पारित किया था, जिसे अब नगर निगम की बैठक में पेश किया जाएगा।

मूर्ति विसर्जन कुंड के लिए भी प्रस्ताव

24 जुलाई की बैठक में मूर्ति विसर्जन के लिए कुंड निर्माण के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपये की लागत से कुंड बनाया जाएगा, जिसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पाथ-वे, बाउंड्री वॉल, हॉर्टिकल्चर, ड्रेन, कलवर्ट, इलेक्ट्रिफिकेशन और प्रवेश द्वार शामिल होंगे। इसके अलावा, नीलबड़ में 6.01 करोड़, संजीव नगर में 4.77 करोड़, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपये की लागत से विसर्जन कुंड बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *