OLA SHARE: 90 दिनों से पंचर झेल रहे कंपनी के शेयर, अब इतना पहुंचा दाम!

आज ओला के शेयर (OLA SHARE) की कीमत उसकी उच्चतम कीमत से आधी भी नहीं है, इसकी उच्चतम कीमत 157.53 रुपये तक पहुंच गई,,,,

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों (OLA SHARE) में आज भारी गिरावट आई। ये शेयर 7.90 फीसदी गिरकर 74.23 रुपये पर बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान 9 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इसके चलते बीएसई पर यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 73.70 रुपये पर आ गया। इसकी कीमत अब आईपीओ इश्यू प्राइस से काफी कम है।

IPO इश्यू प्राइस 76 रुपये

इसका IPO इश्यू प्राइस 76 रुपये था। ऐसे में इससे निवेशकों को नुकसान हुआ है। आज ओला के शेयर (OLA SHARE) की कीमत उसकी उच्चतम कीमत से आधी भी नहीं है। आईपीओ लिस्टिंग के बाद बीएसई पर इसकी उच्चतम कीमत 157.53 रुपये तक पहुंच गई। इसका आईपीओ 6 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। सूचियां लगभग सपाट थी, लेकिन बाद में इसमें उछाल आया। कुछ ही दिनों में ही यह शेयर 150 रुपये के पार पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें गिरावट शुरू हो गई।

OLA SHARE का 90 दिनों का हिसाब

आज मंगलवार को इसके एंकर निवेशकों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया। यह लॉक-इन पीरियड 90 दिनों का है। इसका मतलब यह है कि एंकर निवेशक इस अवधि के लिए कंपनी (OLA SHARE) से अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं। चूंकि कंपनी इस समय ओला स्कूटर की सर्विस को लेकर यूजर्स के निशाने पर है। इसलिए संभव है कि एंकर निवेशक अब अपना पैसा लेकर निकल जाएं।

निवेशक शेयर बेच रहे

शायद इसी डर से निवेशक इसके शेयर बेच रहे हैं और इसकी कीमत गिर गयी है। कंपनी (OLA SHARE) के करीब 18.2 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों के पास हैं। ये शेयर पहले लॉक्ड इन थे, यानी इन्हें बेचा नहीं जा सकता था। अब लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद इन्हें बेचा जा सकता है। ये 18.2 करोड़ शेयर कुल इक्विटी का 4% हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *