Ola Gig Electric Scooter, Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z Price And Features In Hindi | देश की जानी मानी इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी, Ola Electric ने मंगलवार को 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए। इस बार ओला ने अपने स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी ऑप्शन दिया है।
आपको बता दें कि ओला ने बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। हौंडा एक्टिवा ईवी के एक दिन पहले यह स्कूटर लॉन्च की गई है। लॉन्च होते ही इन दोनों स्कूटर्स की इंटरनेट की दुनिया में खूब चर्चाएं होने लगी है।
ओला इलेक्ट्रिक ने इस रेंज को ‘Gig Workers Range’ कहा है. बता दें गिग-वर्कर्स ऐसे लोगों को कहा जाता है, जो देश में जोमेटो, स्विगी, जेप्टो, बिग बास्केट, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ऐप्स के लिए डिलीवरी बॉय
इस स्कूटर के लॉन्च का ऐलान करते हुए Ola Electric के CEO Bhavish Aggarwal ने ‘एक्स’ पर एक ट्वीट में कहा कि ये इलेक्टिक स्कूटर अफॉर्डेबल, एक्सिसेबल होगा. वहीं इसमें पोर्टेबल बैटरी पैक आएगा. ये ‘ Ola Power Pod’ पर चार्ज होगा, जो घर के लिए इंवर्टर का भी काम करेगा।
Ola Gig Electric Scooter Booking
Ola Electric ने इन स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है और अप्रैल 2025 से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी .मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार Ola Electric ने इनके लिए बुकिंग प्राइस सिर्फ 499 रुपए रखा है.
Ola Gig Electric Scooter कि पूरी रेंज में टोटल 4 स्कूटर अवेलबल होंगे। इनमें Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z और Ola S1 Z+ शामिल हैं. इनकी कीमत 39,999 रुपए से शुरू होकर 64,999 रुपए तक जाएगी।
Ola Gig Electric Scooter Price
कंपनी ने जो स्कूटर विशेष तौर पर गिग वर्कर्स के लिए तैयार किया है. उसमें Ola Gig की कीमत 39,999 रुपए और Ola Gig+ की कीमत 49,999 रुपए होगी. ये एक्स-शोरूम कीमत है. ये स्कूटर शॉर्ट ट्रिप को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें 1.5 kWh की रिमूवेबल बैटरी होगी, जो सिंगल चार्ज में 112 किमी की रेंज देगी.
Ola Gig Electric Scooter Features, Ola Gig Electric Scooter Range
Ola Gig Electric Scooter Features की बात करें कंपनी ने Ola S1 Z और Ola S1 Z+ की रेंज पेश की है. Ola S1 Z+ को लाइट कमर्शियल व्हीकल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इन दोनों ही स्कूटर में 1.5 kWh का बैटरी पैक होगा, जो 70 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज में 75 किमी तक की रेंज देगा.
Ola Gig Electric Scooter
Ola Electric ने Removable battery को यूज करने के लिए जो Power Pod लॉन्च किया है, वह 9,999 रुपए का आएगा और घर के लिए इंन्वर्टर की तरह काम करेगा.
मिली जानकारी के अनुसार Ola Gig+ में 1.5 kWh का सिंगल और डुअल बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। सिंगल बैटरी में इसकी रेंज 81 किमी और डबल बैटरी में 157 किमी होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा होगी।