Ola Electric Share News: कंपनी के शेयरों में हाल के हफ्तों में तगड़ी तेजी देखने को मिली. सिर्फ दो हफ्तों में ये स्टॉक 40.6 फीसदी तक बढ़ गए हैं और पिछले एक महीने में तो 55% की बढ़त देखने को मिली है. दरअसल, Ola को सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना में शामिल किया है, जिसके बाद यह तेजी देखने को मिल रही है. निवेशक इस खुशी में हैं कि ओला को सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टेक्निकल रूप से भी कंपनी का परफॉर्मेंस काफी मजबूत दिख रहा है.
हाल ही में ARAI ने Ola की Zen 3 S 1 स्कूटरों को भारी उद्योग मंत्रालय की PLI योजना के तहत मंजूरी दी है. इसका मतलब है कि ओला अब 2028 तक अपनी बिक्री के 13% से 18% तक इंसेंटिव्स पाने की पात्र हो गई है. खास बात यह है कि यह मंजूरी ओला की 7 मॉडल वाली जेन 3 एस 1 स्कूटरों के लिए है, जो कंपनी की कुल बिक्री का आधा से भी अधिक पार्ट हैं. मैनेजमेंट ने इस मंजूरी को कंपनी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर बताया है, जो लागत को कम करेगा और मुनाफे के रास्ते को आसान बनाएगा. आज ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 0.83 फीसद की मामूली गिरावट के साथ ₹61.96 के स्तर पर बंद हुआ है.
नजरें 65-68 के ब्रेकआउट पर, आगे का Target ₹80-90
Religare broking में रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा कि सिर्फ दो हफ्तों में Ola के स्टॉक्स में 40 फीसदी से अधिक और एक महीने में 55% की बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह शेयर का मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम है. अब ये शेयर 65 से 68 रुपए के बीच एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंच चुका है. अगर ये स्तर पार हो गया तो अगले कुछ महीनों में यह 80 से 90 रुपए तक जा सकता है.
नीचे की तरफ अगर देखा जाए तो 54 से 58 रुपए के बीच शेयर को सपोर्ट मिलेगा, यानी यहां से गिरावट रुक सकती है. वहीं 50 रुपए का स्तर कंपनी के लिए सबसे मजबूत आधार माना जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए निवेशक थोड़ा मुनाफा निकाल सकते हैं, लेकिन अगर बढ़त जारी रही तो आगे और तेजी देखने को मिल सकती है.
मंदार भोजने ने बताया कि शेयर में जो गिरता हुआ चैनल था, उसे तोड़कर ऊपर आने की कोशिश की है. साथ ही, शेयर के भाव में लगातार ऊपर-नीचे के स्तर बेहतर हो रहे हैं, जो कि अच्छा संकेत है. उनका मानना है कि अगर शेयर 50-52 रुपये तक गिरता है तो उसे खरीदने का अच्छा मौका समझना चाहिए. वहीं, 57 रुपये से ऊपर जाने पर यह 62 और फिर 70 रुपये तक बढ़ सकता है.
ब्रेकआउट के बाद खरीदारी का चांस, अगला Target Price ₹70
मंदार भोजने ने कहा कि Ola ने अपने गिरते हुए चैनल से ब्रेकआउट और रीटेस्ट की पुष्टि की है. इसके साथ ही, शेयर के भाव में लगातार ऊपर-नीचे के स्तर बेहतर हो रहे हैं, जो कि अच्छा संकेत है. उनका मानना है कि अगर शेयर 50-52 रुपए तक गिरता है तो उसे खरीदने का अच्छा मौका समझना चाहिए. वहीं, ₹57 से ऊपर जाने पर यह 62 और फिर 70 रुपए तक बढ़ सकता है.
घाटे में है कंपनी
हालांकि, कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स अभी भी चिंता का विषय हैं. जून तिमाही में Ola को 428 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. इसके साथ ही, कंपनी की इनकम भी आधी हो गई है. लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी के मुनाफे का प्रतिशत थोड़ा बेहतर हुआ है. मैनेजमेंट ने कहा है कि PLI स्कीम की मंजूरी कंपनी के खर्चों को कम करने में मदद करेगी और कंपनी को लंबे समय तक टिकाऊ ग्रोथ में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने इन्वेस्टमेंट और पूंजी खर्च को लेकर भी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ले ली है ताकि वह बेहतर तरीके से पैसा खर्च कर सके.