Site icon SHABD SANCHI

OLA ELECTRIC SHARE PRICE:ग्राहकों की नाराजगी, औंधे मुंह गिरे शेयर!

ओला के शेयर में गिरावट (OLA ELECTRIC SHARE PRICE) की वजह कंपनी के लिए लगातार आ रही निगेटिव खबरें हैं,,,,,,,,

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक के शेयर (OLA ELECTRIC SHARE PRICE) सोमवार को 90 रुपये से नीचे फिसल गए। स्टॉक में गिरावट की वजह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आ रही शिकायतें हैं।

OLA ELECTRIC SHARE PRICE में हुआ बदलाव

शुरुआती कारोबारी घंटों में स्टॉक लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.55 के निचले स्तर पर पहुंच गया। बाद में स्टॉक में थोड़ी रिकवरी आई और दोपहर को यह 8.15 फीसदी की गिरावट के साथ 90.98 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर (OLA ELECTRIC SHARE PRICE) अगस्त में 76 रुपये की कीमत पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद शेयर में भारी तेजी आई और कुछ ही हफ्तों में शेयर की कीमत लगभग दोगुनी होकर 157.40 रुपये हो गई।

शेयर 42 से 43 फीसदी तक गिरे

फिलहाल यह शेयर अपने उच्चतम स्तर से 42 से 43 फीसदी तक फिसल गया है। ओला के शेयर में गिरावट (OLA ELECTRIC SHARE PRICE) की वजह कंपनी के लिए लगातार आ रही निगेटिव खबरें हैं। सितंबर के बिक्री आंकड़ों में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी गिरकर 27 फीसदी हो गई है, जो पहले 30 फीसदी से ज्यादा थी। कंपनी ने पिछले महीने 24,665 ईवी स्कूटर बेचे थे। अगस्त में यह आंकड़ा 27,587 यूनिट तक था।

SHARE PRICE में गिरावट

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में गिरावट का एक कारण बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा है। कई कंपनियां अपने EV स्कूटर सीरीज S1 की कीमतों के आसपास ही नए EV स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। इसके अलावा ग्राहक सोशल मीडिया पर भी कंपनी के ईवी स्कूटरों को लेकर असंतोष जाहिर कर रहे हैं। ग्राहकों को स्कूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की दिक्कत आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को ईवी स्कूटर्स को लेकर हर महीने करीब 80,000 शिकायतें मिल रही हैं। ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनी फिलहाल घाटे में है और ऊंचे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें- INCOME TAX: जानिए सरकार किन-किन प्रावधानों में करेगी बदलाव, किस पर क्या पड़ेगा असर!

Exit mobile version