Site icon SHABD SANCHI

Oily Skincare Tips : ऑयली त्वचा का रखें खास ख्याल, अपनाएं ये 6 टिप्स

Oily Skincare Tips : सुंदर दिखने के लिए त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ख़ासकर जब आपकी ऑयली त्वचा है तो ज्यादा केयर करनी पड़ती है। मानसून सीजन में ऑयली त्वचा की समस्या बढ़ जाती है। तैलीय त्वचा के ओपन पोर्स में गंदगी चिपक जाती है, जिससे स्किन में पिम्पल्स हो जाते हैं। साथ ही ऑयली स्किन का रंग भी डल दिखने लगता है। अगर आपकी भी त्वचा ऑयली है तो आपको खास ख्याल रखने की जरूरत है। इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन (Oily Skincare Tips) की केयर करने के टिप्स बताएंगे। जिससे आपको एक्ने और पिम्पल्स की समस्या नहीं होगी।

हर मौसम में रखें ऑयली स्किन का ख्याल

तैलीय त्वचा वाले लोगों को हर मौसम में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। फिर चाहे गर्मी का मौसम हो या सर्दी का या फिर मानसून का सीजन हो, सभी मौसम में ऑयली स्किन जल्दी प्रभावित होती है। गर्मी में अधिक पसीना निकलने की वजह से ऑयली स्किन में खुले पोर्स एक्स्ट्रा ऑयल रिलीज करते हैं। बारिश के मौसम में नमी के कारण ऑयली स्किन में फंगल इन्फेक्शन होने की संभावना अधिक रहती है। इस मौसम में पिम्पल्स के साथ ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स भी निकल आते हैं। इस वजह से ऑयली स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। आईये जानते हैं कि ऑयली त्वचा का ख्याल कैसे रखना चाहिए।

क्लींजर से साफ करें चेहरा (Oily Skincare Tips)

अधिक ऑयली त्वचा को साफ रखना जरूरी है। साथ ही ऑयली स्किन का ऑयल रिलीज होने की वजह से स्किन की नमी भी खोने लगती है। इसलिए ऑयल बेस्ड क्लिंजर से चेहरे को साफ करना चाहिए। टी ट्री ऑयल बेस्ड फेश वाश करना ज्यादा अच्छा रहता है।

फेस टोनर का करें इस्तेमाल

ऑयली स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है। इसलिए त्वचा से तैलीय पदार्थ निकालने के साथ ही स्किन का PH लेवल भी बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए ऑयली स्किन में फेस टोनर अप्लाई जरूर करें।

होम मेड फेस टोनर बनाने की विधि

फेस टोनर को घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए एक चौथाई कप पानी में एक चम्मच टी ट्री ऑयल और चार बूंद लेवेंडर ऑयल मिला लें। फिर इसे चेहरे पर स्प्रे करें या हल्के हाथों से मसाज करें।

रोजाना स्किन मॉइश्चराइज करें (Oily Skincare Tips)

कुछ लोग ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करते हैं। लेकिन इससे ऑयली स्किन की नमी खत्म होने लगती है और त्वचा हाईड्रेट नहीं रहती है। ऑयली स्किन को भी हाईड्रेट रखना जरूरी है, इसलिए रोज त्वचा को मॉइश्चराइज करें।

नेचुरल फेस मॉइश्चराइजर

तैलीय त्वचा के लिए घर पर ही मॉइश्चराइजर बना सकते हैं। इससे चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग बना रहेगा। चेहरे को नेचुरली मॉइश्चराइज करने के लिए गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करें।

ऑयली स्किन को करें एक्सफोलिएट

ऑयली स्किन में डेड सेल्स होते हैं। साथ ही ज्यादा तैलीय पदार्थ निकलने के कारण पोर्स बंद हो जाते हैं। त्वचा के बंद पोर्स को खोलने के लिए हफ्ते में दो बार चेहरे को एक्सफोलिएट जरूर करें।

चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं (Oily Skincare Tips)

ऑयली स्किन पर मिनिरल बेस्ड सनस्क्रीन जरूर लगाएं। त्वचा ऑयली है तो सनस्क्रीन ऐसा चुनें, जिसमें मैटीफाइंग और माइक्रोनाइज्ड जिंक हो।

ऑयली स्किन के लिए बनाएं फेस मास्क

ऑयली त्वचा के लिए खास फेस मास्क बनाएं। ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी सबसे अच्छा विकल्प है। मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाकर फेस मास्क बना लें। फिर इस फेस मास्क को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे चेहरा साफ होता है और चेहरा हाइड्रेटेड रहता है।

Exit mobile version