Oil Tanker Capsizes: समंदर में पलटा ओमान का टैंकर,13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर्स लापता

Oil Tanker Capsizes: समंदर में पलटा ओमान का टैंकर,13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर्स लापता ओमान की एक सरकारी एजेंसी ने सोमवार को बताया कि, ओमान समुद्र तट के पास एक तेल टैंकर के पलट जाने से 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए। एजेंसी नें आगे बताया कि लापता लोगों ली तलाश युद्ध स्तर पर जारी है.

ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को बताया कि 13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर को ले जा रहा तेल टैंकर समुद्र के निकट डूब गया। ओमानी सेंटर नें सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि ‘प्रेस्टीज फाल्कन’ के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल हैं. सेंटर नें बताया जहाज अभी भी पानी पानी में डूबा हुआ है और यह उल्टा पड़ा है. हालांकि सेंटर नें अभी तक यह साफ नहीं किया है कि , जहाज से तेल लीक हो रहा अथवा नहीं। लेकिन यह चिंता का विषय है अगर तेल का रिसाव होता है तो इससे सबसे ज्यादा जलीय जीव को नुकसान होता है.

दुकम के पास पलटा टैंकर

टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था. और ओमान के प्रमुख आद्योगिक बंदरगाह दुकम के पास पलट गया। एक डेटा से पाटा चला यह जहाज 2007 में बना यह 1700 मीटर लम्बा आयल प्रोडक्ट जहाज है. अमूमन ऐसे टैंकरों का इस्तेमाल छोटी तटीय यात्राओं में किया जाता है.

दुकम पोर्ट का महत्व

यह बंदरगाह अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है। यह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है. यह सल्तनत की प्रमुख तेल और गैस खनन प्रॉजेक्ट्स के करीब है, जिसमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी शामिल है. यह दुक़्म के विशाल इंडस्ट्रियल जोन का हिस्सा है, जो ओमान की सबसे बड़ा सिंगल इकॉनोमिक प्रॉजेक्ट है.

सर्च ऑपरेशन जारी

ओमान के मेरिटाइम सिक्योरिटी सेंटर ने बताया कि टैंकर जहाज के चालक दल के सभी लोग लापता है. खोज अभियान जारी है. हालांकि जहाज के भीतर पानी घुस चुका है. स्थति पर पैनी नजर है. जल्द से जल्द स्थति पर नियंत्रण पाने की कोशिस जारी है. अधिकारियों को सबसे अधिक डर टैंकर से रिसाव का है. अगर रिसाव होता है तो इसका सबसे अधिक नुकसान पर्यावरण को होंगे।

बढ़ाई गई सुरक्षा

ओमानी अधिकारियों ने इस हादसे के बाद समुद्री सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। डुकम बंदरगाह के आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति को तुरंत संभाला जा सके। राहत बचाव अभियान में अन्य समुद्री और सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *