Site icon SHABD SANCHI

तेल बिगाड़ेगा खेल: राज्य के लोगों को लगेगा महंगाई का एक और झटका!

जहां एक और राज्य सरकार ने बिक्री कर बढ़ाया है तो वही इसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर जल्द दिखेगा

देश के आम आदमी को महंगाई ( inflation ) का एक और जोरदार झटका लगने वाला है। आम आदमी की जेब में फिर से महंगाई का डाका पड़ेगा। इस बार महंगाई ( inflation ) पेट्रोल और डीजल के रूप में देश के लोगों को छकाएगी। असल में कर्नाटक की राज्य सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाने का ऐलान किया है। कर्नाटक सरकार ने बिक्री कर में 29.84 फीसदी और 18.44 फीसदी कि कुल बढ़ोतरी की है।

दामों में इजाफा होना तय माना जा रहा

देश के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार कर्नाटक सरकार की ओर से कर में बढ़ोतरी की गई है। जहां एक और राज्य सरकार ने बिक्री कर बढ़ाया है तो वही इसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर जल्द दिखेगा। जिसके कारण ईंधन के दामों में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

जेब में कहीं ना कहीं भार बढ़ेगा

ऐसे में अगर पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा होगा तो रोजमर्रा के जरूर वाले सामान भी महंगे होंगे। जिससे आम आदमी की जेब में कहीं ना कहीं भार बढ़ेगा। ऐसे में महंगाई दर में बढ़ोतरी होना माना जा रहा है। इस पूरे फैसले के बारे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने खुलकर बात की है। जिसमें बताया कि कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत में₹3 की बढ़ोतरी की गई है। तो वहीं डीजल के दामों में तीन रुपए पांच पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कर्नाटक राज्य में वर्तमान में पेट्रोल 102 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। और डीजल 88 रुपए 93 पैसे प्रति लीटर बिकेगा।

अप्रत्याशित लाभ कर को हटाया

घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर सरकार ने अप्रत्याशित लाभ कर को हटाया है। सरकार ने वाइंडफॉल टैक्स को 5200 प्रतिटन से घटकर 3250 रुपए प्रतिटन कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें अप्रत्याशित लाभ कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क के रूप में लगता है। कर्नाटक सरकार ने डीजल पेट्रोल और जेट इंजन या एटीएम के निर्यात पर एसएई को शून्य पर बरकरार रखा है।

Exit mobile version