Stocks to Watch: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट लेवल पर बंद हुआ. गौरतलब है कि, बुधवार को Sensex ने 85,150 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,106 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने बुधवार को 26,004 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,986 के लेवल पर बंद हुआ.
ऐसे में अब बात आती है कल यानी गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र किन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि इन कंपनियों ने बुधवार को कई कॉरपोरेट अपडेट्स दिए है.
Oil India Limited Share News
ऑयल इंडिया ने कहा कि उसकी प्रमुख सहायक कंपनी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज द्वारा “नवरत्न” का दर्जा दिया गया है. इस ख़बर के कारण गुरुवार को शेयर निवेशकों की नज़र में रह सकता है.
Oil and Natural Gas Corporation Share News
ONGC और पेट्रोनेट एलएनजी ने ईथेन की अनलोडिंग, स्टोरेज और हैंडलिंग के मैनेजमेंट के लिए 15 सालों के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता अक्टूबर और दिसंबर 2028 के बीच शुरू होगा और 15 सालों तक चलेगा. इस समझौते के तहत, ONGC को गुजरात के दहेज में पेट्रोनेट LNG की आगामी ईथेन हैंडलिंग सुविधा में प्रति वर्ष लगभग 6,00,000 टन जगह का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
Pace Digitek Share News
Pace Digitek ने कहा कि उसकी मुख्य सहायक कंपनी, लिनिएज पावर को अद्वैत ग्रीनर्जी नाम की कंपनी से 99.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह घोषणा बुधवार, 3 दिसंबर को की गई. यह ऑर्डर लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और अन्य संबंधित उपकरण उपलब्ध कराने के लिए है.
Pine Labs Share News
नोएडा स्थित फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स ने बुधवार को अपने क्वार्टर रिजल्ट की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि उसे दूसरी तिमाही में 5.97 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल इसी अवधि में उसे 32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 17.8% बढ़ा. इस तिमाही में कंपनी ने 650 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 552 करोड़ रुपये था.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
