Leader of Opposition in Assembly Umang Singhar: रीवा में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार [Leader of Opposition in Assembly Umang Singhar] ने कहा कि प्रदेश सरकार के कई अधिकारी, बीजेपी और उसके नेताओं की गुलामी कर रहे हैं। प्रदेश के अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। सिंघार ने कहा कि कांग्रेस ऐसे अधिकारियों को तेल की शीशी भी भेंट करने की शुरुआत करेगी और कहेगी कि ये जाकर भाजपा नेताओं को तेल लगाएं। सिंघार अपने रीवा दौरे के दौरान शनिवार को राजनिवास में मीडिया को संबोधित करते हुए ये बाते कही।
नेता प्रतिपक्ष ने सबसे पहले सिंगरौली जिले के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाने की बात की जा रही थी लेकिन बीजेपी सरकार में सिंगरौली को खदान में तब्दील कर दिया गया। आलम यह है कि देश के नक्से में दिल्ली एनसीआर के बाद सिंगरौली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन चुका है। उन्होंने कहा कि सिंगरौली में फोर्स लगाकर लोगों के घर तोड़ दिए, सख्ती से उन्हें हटाया गया, लेकिन मुआवजा तक नहीं दिया गया। इस मामले को विधानसभा में उठाउंगा। कहा कि सीधी से सिंगरौली पहुंच मार्ग 13 साल बाद भी नहीं बना पाया है। हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर सिंघार ने कहा कि बीजेपी पहले बंग्लादेश देख ले, क्या हालत हो रही है। वहां हिन्दुओं की रक्षा करें, हम सब भी चलने को तैयार हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।
नशे में रीवा मप्र में नंबर वन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार [Leader of Opposition in Assembly Umang Singhar] ने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। आलम यह है कि नशे के मामले में रीवा मध्यप्रदेश में नंबर वन पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रीवा के हैं लेकिन अस्पतालों में हाल यह है कि मरीजों की न सही जांच हो रही और न ही दवाई मिल रही।
विधानसभा में उठाएंगे खाद का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार [Leader of Opposition in Assembly Umang Singhar] ने खाद के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरा मध्यप्रदेश खाद की कमी से जूझ रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री लंदन में डायनासोर का अंडा देखने चले गए। 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में खाद वितरण की समस्या को लेकर सरकार को कांग्रेस घेरेगी।