कुंभ मेला, रीवा बार्डर एवं सोहागी घाटी पहुचे अफसर, मिली ऐसी गड़बड़ी

रीवा। रीवा जिले की सीमा से लगा हुआ पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जिले में इन दिनों अस्था का कुंभ लगा हुआ है। जंहा लाखों श्रृद्धालु पहुच रहें है तो वही रीवा चाकघाट बार्डर एवं सोहागी घाटी में व्यवस्थाओं को देखने के लिए रीवा के आला अफसर मौके पर पहुचे है। रीवा कमिश्नर, कलेक्टर, प्रभारी आईजी एवं एसपी समेत अन्य अधिकारी चाकघाट बार्डर में पहुच कर यात्रियों के लिए बनाए गए कैंप एवं वहां की सुविधाओं को देखा तो वही सोहागी घाटी में हादसों से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए है। ज्ञात हो कि 29 जनवरी को अमावश्या एवं 3 फरवरी को बसंत पंचमी का विशेष पर्व होने जा रहा है। दोनों ही पर्वो में श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ पहुचने की संभावना है। ऐसे में रीवा प्रशासन के अधिकारी पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाओं को अपडेट कर रहे है।
मापदंड पर खरी नही उतारी एम्बुलेंस
अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई एम्बुलेंस की जांच किए तो उनके होष उड़ गए। जानकारी के तहत एम्बुलेंस में जो सुविधा होनी चाहिए वह नही पाई गई हैं। इतना ही नही सुविधा प्रदान करने में एम्बुलेंस फिट नही पाई गई। एम्बुलेंस सुविधा को ठीक करने के निर्देंष दिए गए है।
कैंप में अव्यवस्था
चाकघाट बार्डर पर यात्रियों के लिए कैंप बनाया गया है, जानकारी के तहत कैंप में तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा पर्याप्त नही पाई गई है। इस पर रीवा कमिश्नर और कलेक्टर ने स्थानिय प्रशासन को व्यवस्था दुरस्थ करने के निर्देश दिए है।
घाटी में रहे अलर्ट
सोहागी घाटी हादसों के चलते अक्सर चर्चा में रहती है। यही वजह है कि अधिकारियों ने निर्देश दिए है कि घाटी में पुलिस अलर्ट रहे। वाहनों की बराबर जांच करें। वाहन चालकों को समझाइस दे कि वे नशा करके या नींद में वाहन न चलाए। ऐसे वाहन चालकों को घाटी में वाहन ले जाने सें रोके। इससे वाहन दुर्घटनाओं से बचाव होगा। अधिकारियों ने घाटी में बनाई गई अस्थाई चेक पोस्ट की भी जांच किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *