रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद एक नवाचार करने जा रहे है। इसके लिए उन्होने बैठक में अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दे दिए है। जिसके तहत अब रीवा संभाग के अफसर और मुलाजिम सप्ताह में एक दिन साइकिल से दफ्तर जाऐगे। साइकिल से कार्यालय जाने की तिथी भी तय की गई है। जिसके तहत अधिकारी-कर्मचारी मंगलवार को साइकिल चलाएगे या फिर पैदल ही कार्यालय पहुचेगे। कमिश्नर के इस आदेश पर अमल भी शुरू हो गया है और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत मंगलवार को शिक्षा विभाग का पूरा स्टाफ साइकिल पर सवार होगा।
कमिश्नर ने इस तरह के दिए है आदेश
ज्ञात हो कि संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों से अपेक्षा किए है कि सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सभी अधिकारी कार्यालय साइकिल से या पैदल आएं, जिससे वाहनों में ईधन के व्यय को कम किया जा सकेगा। इससे प्रदूषण कम होगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि संभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ जिला अधिकारियों को भी तत्संबंध में निर्देशित करें तथा संबंधितों से इसका पालन सुनिश्चित कराएं।
पर्यावरण में सुधार और इंधन की होगी बचत
रीवा कमिश्नर श्री जामोद के इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, ईंधन की बचत और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना है. वाहनों का उपयोग न होने से शहरी प्रदूषण में कमी आएगी। साइकिल चलाने या पैदल चलने से अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा प्रदूषण से होने वाली बीमारी से उन्हे कुछ राहत मिलेगी। प्रशासन के इस पहल से न केवल सरकारी कर्मचारी, बल्कि आम नागरिक भी जुड़कर शहर को और अधिक ईको-फ्रेंडली बना सकते हैं।