Site icon SHABD SANCHI

Odisa Train Accident| ओड़िसा में बड़ा रेल हादसा, बैंगलुरु-कामख्या एक्स्प्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Odisa Train Accident News In Hindi: देश में आज फिर एक ट्रेन हादसा हो गया, जब एक एक्सप्रेस गाड़ी के 11 डब्बे डीरेल हो गए, बताया जा रहा है हादसे में एक व्यक्ति कि मौत हो गई और 11 व्यक्ति जख्मी हो गए हैं, राहत और बचाव कि टीम मौके पर पहुँच गई है।

यह रेल दुर्घटना ओड़िसा के कटक जिले में मांगुली से लगे निर्गुंडी स्टेशन के पास हुआ, हादसा सुबह 11:45 पर हुआ, जब बैंगलुरु से गुवाहाटी जा रही कामख्या एक्सप्रेस के 11 AC क्लास के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर राहत बचाव का कार्य करना प्रारंभ कार दिया।

घायलों में पाँच पुरुष और तीन महिलायें हैं, जिन्हें कटक के श्रीराम भंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, राहत और बचाव का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कार लिया गया है, फंसे हुए यात्रियों को ले गंतव्य तक ले जाने के लिए 1 विशेष ट्रेन 04:10 पर स्टेशन पहुंची गई है। इस रेल दुर्घटना कि वजह से तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है, और जल्द से जल्द रूट को साफ को क्लियर करने कि कवायद जारी है।

हालांकि आज बहुत बड़ा घटना टल गई, लेकिन रेलों के पटरी से उतरने की खबरें लगातार आती रहतीं हैं, पिछले 2-3 सालों में देशभर में कई बड़े रेल हादसे हुए, जिसमें बहुत से लोग प्रभावित होते हैं। बता दें 2 जून 2023 को ओड़िसा में ही कोरोमंडल एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी के टकराने के बाद बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई थी, इस दुर्घटना में लगभग 293 यात्रियों कि मृत्यु हो गई थी, और बहुत से लोग घायल हुए थे।

Exit mobile version