October OTT Release: अगला महीना त्योहारों से भरा हुआ है। अक्टबूर में नवरात्रि से लेकर दिवाली तक की धूम रहेगी। ऐसे में आपका थिएटर जाना थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है जिसमें अक्टूबर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के नाम शामिल किये हैं।
ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज –
सरफिरा: अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के तीन महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 11 अक्टूबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
CTRL: अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना और रवीश देसाई की फिल्म ‘CTRL’ 4 अक्टूबर के दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।
अमर प्रेम की प्रेम कहानी: सनी सिंह निज्जर और आदित्य सील की फिल्म ‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’ को आप 4 अक्टूबर से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
द सिगनेचर: अनुपम खेर, महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी और रणवीर शौरी की फिल्म ‘द सिगनेचर’ भी अक्टूबर में ही रिलीज हो रही है। ये फिल्म 4 अक्टूबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी।
मानवत मर्डर्स: सोनी लिव की सीरीज ‘मानवत मर्डर्स’ 4 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में आशुतोष गोवारिकर और साईं ताम्हणकर हैं।
द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3: ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन भी अक्टूबर में रिलीज होने जा रहा है। ये शो 18 अक्टूबर के दिन नेटफ्लिक्स पर आएगा। इस बार इस शो में रणबीर कपूर की बहन भी नजर आएंगी।
वाजहाई: साउथ फिल्म ‘वाजहाई’ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। ये फिल्म 11 अक्टबूर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।