October 2025 Ganesh-Lakshmi Puja Muhurat : दिवाली के दिन करें इन स्वर्णिम क्षणों में पूजा खुल जाएगा सुख संपदा का द्वार

October 2025 Ganesh-Lakshmi Puja Muhurat

October 2025 Ganesh-Lakshmi Puja Muhurat: दीपों का पर्व दीपावली इस वर्ष 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। यह वह दिन है जब अंधकार पर प्रकाश की जीत हुई थी। हर व्यक्ति इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त की तलाश करता है ताकि वह उस समय प्रार्थना कर सके और उसके जीवन में सुख शांति का वास हो सके।

October 2025 Ganesh-Lakshmi Puja Muhurat
October 2025 Ganesh-Lakshmi Puja Muhurat

परंतु कई बार ऐसा होता है कि लोग कामकाज, यात्रा की वजह से शुभ मुहूर्त पर पूजा करने से चूक जाते हैं और उन्हें लगता है कि सही अवसर निकल गया। जबकि ज्योतिष शास्त्र कहता है कि दीपावली के दिन केवल एक नहीं बल्कि कई शुभ मुहूर्त होते हैं और इनमें से कोई भी मुहूर्त चुनकर आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

2025 दिवापली पूजा के विभिन्न मुहूर्त

इस वर्ष 2025 में प्रदोष काल, निशीथ काल, स्थिर लग्न, अमावस्या तिथि आरंभ और अंत काल जैसे कई पूजा क्षण है जो अत्यंत मंगलकारी हैं। और आज के इस लेख में हम आपको इसी का विवरण देंगे ताकि किसी कारणवश यदि आप किसी एक मुहूर्त से चूक भी जाएं तो आप किसी अगले मुहूर्त में मां लक्ष्मी की प्रार्थना कर सकें।

दिवाली 2025 तिथि और मुहूर्त विवरण

बता दे 2025 में दिवाली 20 अक्टूबर सोमवार को पड़ रही है। दिवाली की रात माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार सोमवार 3:44 दोपहर से अमावस्या की तिथि प्रारंभ हो रही है और अगले दिन 5:54 तक रहती है। पूजा हमेशा शाम के बाद ही की जाती है। ऐसे में शुभ मुहूर्त 7:08 से 8:18:00 तक बताया जा रहा है। हालांकि यदि आप इस दिए गए समय में पूजा करने से चूक जाते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं आप अन्य विशेष मुहूर्त में भी पूजा कर सकते हैं।

और पढ़ें: छोटी दीवाली पर करें यह चमत्कारी उपाय मिटेगा जीवन का अंधियारा

दिवाली की रात पूजा करने के शुभ मुहूर्त

प्रदोष काल मुहूर्त: सूर्यास्त के बाद 5:46 से 8:18 का समय पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। आप इस समय माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं।

गणेश लक्ष्मी पूजा मुख्य मुहूर्त: 20 अक्टूबर 7:08 से 8:18 का समय माता लक्ष्मी की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जा रहा है

वृषभ काल मुहूर्त: जब वृषभ लग्न चलता है तब वह समय पूजन के लिए और भी ज्यादा शुभ माना जाता है 20 अक्टूबर 2025 को 7:08 से 9:03 के बीच यह समय पड़ रहा है आप चाहे तो इस समय भी पूजा कर सकते हैं।

निशीथ काल मुहूर्त: मध्य रात्रि का वह समय जब अमावस्या की शक्ति उपस्थित होती है ऐसे में आपको रात को 11:41 से 12:31 के बीच भी विशेष पूजा अर्चना कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *