Site icon SHABD SANCHI

रेस्टहाउस में अश्लील डांस, वीडियों वायरल होने ने मचा तहलका

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी तंत्र में अश्लील डांस के वायरल हो रहे वीडियों ने तहलका मचा दिया है। पहले गरियाबंद जिले के मैनपुर में डांसरों पर रूपए उड़ाते हुए एवं उनके साथ अश्लीलता करते हुए एसडीएम एवं पुलिस कर्मीयों का वीडियों सामने आया था और अब छत्तीसगढ़ के ही सूरजपुर जिले के कुमेली वन विभाग के रेस्ट हाउस का एक अश्लील वीडियों वायरल होने का मामला सामने आ रहा हैं। मीडिया खबरों के तहत वन विभाग के इस रेस्ट हाउस में कुछ लोग डांसरों के साथ नजर आ रहे है। जिसकों लेकर अब चर्चा तेजी से हो रही है।

पर्यटकों की सुविधा के लिए बना

यह रेस्ट हाउस सूरजपुर वनमंडल के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुमेली पर्यटन स्थल पर स्थित है, जो अपने आकर्षक जलप्रपात और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए इस रेस्ट हाउस का इस तरह दुरुपयोग होना प्रशासनिक नियंत्रण पर सवाल खड़ा करता है।

क्या होगी कार्रवाई

बताया जा रहा है.इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस का आयोजन किया गया. इसका वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया था. साथ ही, कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेश पर की गई है. साथ ही, मामले की जांच के लिए कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है. जांच पूरी होने के बाद अश्लील डांस का आयोजन कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। तो वही डांसरों के साथ अश्लीलता करने वाले 3 पुलिस कर्मीयों को भी निलंबित किया गया है। लोगो का कहना है कि गरियाबंद की तरह ही क्या सूरजपुर वन विभाग के रेस्टहाउस मामले में प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Exit mobile version