Site icon SHABD SANCHI

हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट!

one message page -

one message page -

27 मार्च को सपना सोशल मीडिया का उपयोग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर वन मैसेज नामक पेज देखा। जिसमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले फोटो पोस्ट किए गए थे. इस पेज पर भगवान राम को लेकर की गई पोस्ट में हिंदू धर्म और भगवा रंग के हनुमान जी झंडे को अश्लील कपड़े पहने हुई महिला के शरीर से सटाकर दिखाया है.

MP के इंदौर में समलैंगिकों का एक बड़ा ग्रुप सोशल मीडिया पर भी खास सक्रिय है. इस ग्रुप को प्रमोद करने के लिए वन मैसेज के नाम से एक फेसबुक पेज भी संचालित किया जाता है. अब इस पेज के हैंडलर के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने की शिकायत इंदौर पुलिस से की गई है. लॉ स्टूडेंट ने 2 अप्रैल को इस मामले में दो वकीलों के माध्यम से फोटो और वीडियो के साथ कमिश्नर से शिकायत की है. शिकायतकर्ता लॉ स्टूडेंट सपना पुत्र चेतराम प्रजापत ने वकील कृष्ण कुमार और डॉ.रुपाली के माध्यम से अपनी शिकायत में बताया कि वह हिंदू है और पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ सनातनी परंपरा का अनुसरण करती है.

27 मार्च को सपना सोशल मीडिया का उपयोग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर वन मैसेज नामक पेज देखा। जिसमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले फोटो पोस्ट किए गए थे. इस पेज पर भगवान राम को लेकर की गई पोस्ट में हिंदू धर्म और भगवा रंग के हनुमान जी झंडे को अश्लील कपड़े पहने हुई महिला के शरीर से सटाकर दिखाया है. उक्त पेज पर महिलाओं को वेदों में जन्म से ही पापी होना बताते हुए महिलाओं की गरिमा के प्रतिकूल आपत्तिजनक पोस्ट की है.

यह पोस्ट LGBT समलैंगिक समुदाय को प्रमोट करने के लिए की गई है। छात्रा ने बताया कि यह भारत में हिंदू धर्म के लोगों की भावना, सौहार्द से खिलवाड़ के साथ आंतरिक शांति भंग होने जैसा कृत्य है. अभी रमजान का महीना चलने के साथ ही आगामी दिनों में हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्र जैसे त्योहार आने वाले हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लगी है. ऐसे में लोग माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

छात्रा ने देश की छवि खराब करने का भी हवाला भी दिया है. पुलिस कमिश्नर एवं NIA जैसी जांच एजेंसी से स्वतः संज्ञान लेकर उक्त मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने। फेसबुक पेज को तुरंत प्रतिबंधित कर सभी पोस्ट हटाने की मांग की गई है. कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच की साइबर टीम को भी अलर्ट किया है और इस मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं.

Exit mobile version