Nutritious food missing from the menu in Ghanshyam Nagar Primary School: रीवा जिले के त्यौंथर ब्लॉक स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला घनश्याम नगर खबरा पटह में बच्चों के लिए निर्धारित मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) मेनू में बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को बच्चों को मेनू के अनुसार सब्जी पुलाव और पकौड़े वाली कढ़ी मिलनी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ खिचड़ी परोसकर खानापूर्ति की गई। यह स्थिति एक दिन की नहीं है। बच्चों ने बताया कि उन्हें अधिकांश दिनों में सिर्फ दाल-चावल, सब्जी-चावल, या खिचड़ी ही दी जाती है, जबकि मेनू में पौष्टिक और विविध व्यंजनों का प्रावधान है।
इसे भी पढ़ें : रीवा में अवैध नर्सिंग होम पर बड़ी कार्रवाई, सजीवन हॉस्पिटल सीज, जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
शिक्षक अनुपस्थित, स्कूल देर से खुलने की भी शिकायत
भोजन की गुणवत्ता में कमी के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की मनमानी की शिकायतें भी सामने आई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह प्राथमिक पाठशाला अक्सर सुबह 11 बजे के बाद खुलती है। इसके अलावा, स्कूल स्टाफ की अनियमित उपस्थिति और लापरवाही भी आम बात हो गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी से जांच और कार्रवाई की मांग
स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग की इस कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषी शिक्षकों एवं भोजन प्रदाय एजेंसी के खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। गरीब बच्चों के पोषण और शिक्षा से जुड़ी इस गंभीर लापरवाही ने शिक्षा विभाग के मॉनिटरिंग सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन बच्चों के हक में कब और क्या कार्रवाई करता है।