Nursing student commits suicide in hostel in Rewa: रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीटीएस चौराहे पर संचालित छात्रवास में नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आने के बाद कमरे को खुलवाया। कमरे में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा सरोज परस्ते निवासी सिवनी पीटीएस चौराहे पर गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। होली की छुटियों के चलते सभी छात्र घर चले गए थे। मृतका ने भी घर जाने के लिए छुट्टी ले रखी थी, लेकिन वह घर नहीं गई। छात्रा ने जिस वक्त आत्मघाती कदम उठाया, हॉस्टल पूरी तरह से खाली था।