Site icon SHABD SANCHI

लिव-इन में रह रही नर्स ने किया सुसाइड, एनेस्थीसिया का ले लिया ओवरडोज

Blurred reference image used for report on a suspected nurse death under investigation

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में नर्स के सुसाइड का मामला सामने आ रहा है। मृतिका नर्स की पहचान 30 साल की मेघा यादव पिता मयाराम यादव के रूप में की गई है। युवती जेके हॉस्पिटल में नर्स थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि युवती ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लिया था। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और उसका साथी उसे जेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जंहा युवती की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम करके नर्स के मौत मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने नर्स के कमरें की जांच किया है, जंहा से उसे मेडिकल सामग्री मिली है।

खुद का बताया था मुंह बोला भाई

कोलार पुलिस के अनुसार मृतका मेघा यादव जेके हॉस्पिटल के पास किराए के कमरे में रहती थी। बुधवार रात रूपेश साहू नाम का युवक उसे अस्पताल लेकर आया और खुद को उसका मुंहबोला भाई बताकर भर्ती कराने के बाद चला गया। जानकारी के तहत युवक ने नर्स के मोबाईल से उसके घर वालों को अस्पताल में भर्ती होने की सूचना भी दिया। इसके बाद से वह गायब है।

युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी नर्स

बताया जा रहा है कि मृतिका तकरीबन 4 साल से युवक के साथ ही लिव-इन में रह रही थी। नर्स के परिजनों का आरोप है कि युवक से वह शादी करना चाहती थी। पहले तो वह शादी करने की बात कह रहा था, लेकिन बाद में इंकार कर दिया। वह उससे बात भी नही करता था। जिसके चलते युवती तनाव में जीवन जी रही थी। माना जा रहा है कि युवक से बिगड़ते रिश्ते और तनाव के चलते उसने यह कदम उठा लिया। बहरहाल पुलिस सभी ऐंगल पर जांच कर रही है। पुलिस की जांच से सामने आएगा कि युवती सुसाइड किया है या फिर घटना के पीछे की और कोई वजह है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version