नूपुर शर्मा ने राहुल गांधी को हिन्दू हिंसक पर दिया जवाब

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) शनिवार 6 जुलाई को गाजियाबाद में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में ‘हिंदू’ वाले बयान पर बिना नाम लिए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू हिंसक होते तो एक हिंदू सनातनी बेटी को इस सुरक्षा घेरे में अपने ही देश में अपनी आजादी नहीं खोनी पड़ती।

भागवत कथा में नूपुर शर्मा

आजतक के मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नुपुर शर्मा Nupur Sharma) गाजियाबाद के रामप्रस्थ ग्रीन कैंपस में चल रही भागवत कथा में पहुंची थीं। भागवत कथा के आयोजक और रामप्रस्थ ग्रुप के मुख्य महाप्रबंधक भास्कर गांधी ने बताया कि कैंपस में पिछले 4 दिनों से दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत भागवत कथा चल रही है। नुपुर शर्मा भी इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थीं।

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने कहा,

“जब ऊंचे पदों पर बैठे लोग कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं…ऊंचे पदों पर बैठे लोग कहते हैं कि सनातनियों का नरसंहार किया जाना चाहिए…मैंने जो देखा है…पिछले दो सालों में…सनातनियों का नरसंहार करने की कोशिश की गई क्योंकि हो सकता है कि व्हाट्सएप, फेसबुक पर कुछ लिखा गया हो और कुछ गलत नहीं लिखा गया हो…और अगर एक हिंदू हिंसक होता, तो एक हिंदू सनातनी बेटी को अपने ही देश में अपनी आजादी खोकर इस सुरक्षा घेरे में नहीं रहना पड़ता।”

Hampi का विजय विट्ठल मंदिर: संगीतमय स्तंभों का अद्वितीय चमत्कार

नूपुर Nupur Sharma) ने आगे कहा,

“एकजुट हो जाओ क्योंकि किसी और बेटी या परिवार के सदस्य को वो नहीं देखना चाहिए जो मैंने देखा है। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं आप सभी परिवारों की बेटियों और बेटों के लिए खड़ी रहूंगी। मैं अपनी आवाज उठाती रहूंगी… अगर आप ऐसा करते हैं, तो वाहवाही… अगर मैं सच बोलती हूं, तो मेरा सिर कलम कर दिया जाता है… मेरे देश में ऐसा नहीं चलेगा। मेरा देश भारतीय संविधान से चलेगा, किसी धार्मिक कानून या शरिया से नहीं।”

राहुल ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि 1 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था,

“ये देश अहिंसा का देश है. ये देश डर का देश नहीं है. हमारे देश के सभी महापुरुषों ने अहिंसा की बात की. डर को खत्म करने की बात की. डरो मत, दूसरों को डराओ मत. दूसरी तरफ भगवान शिव कहते हैं डरो मत, दूसरों को डराओ मत. वो अभय मुद्रा दिखाते हैं. अहिंसा की बात करते हैं. अपना त्रिशूल ज़मीन में गाड़ देते हैं. और जो अपने आप को हिंदू कहते हैं… 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा… नफ़रत-नफ़रत-नफ़रत… असत्य-असत्य-असत्य… आप कतई हिंदू नहीं हैं. हिंदू धर्म में साफ़ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए. सत्य से डरना नहीं चाहिए. अहिंसा हमारा प्रतीक है.”

रोहित ने क्यों खाई पिच कि मिट्टी,पीएम को सब बताया

राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर हंगामा मच गया। खुद पीएम मोदी ने खड़े होकर इसे ‘गंभीर मुद्दा’ बताया।

राहुल गांधी के इस बयान पर नूपुर शर्मा ने 1 जुलाई को एक्स पर पोस्ट किया था। राहुल गांधी का नाम लिए बिना नूपुर ने लिखा था,

“हिंसक लोग हिंदू नहीं हैं, बल्कि वे लोग हैं जो हिंदुओं के नरसंहार की बात करते हैं।

धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः। तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत् ॥

अर्थात्- जो अपने धर्म (हिंदू) से विमुख हो जाता है और धर्म का नाश करता है, धर्म उसका नाश करता है। जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है।”

https://youtu.be/TztyS6Z7wI8?si=SqFeNxdmsq40jAvf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *