NTA ने UGC NET 2024 परीक्षा की रद्द, फिर ये हुआ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 जून को यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा रद्द (NTA CancelsUGC NET june 2024) करने की घोषणा की है। एनटीए (NTA) ने यह फैसला 18 जून को हुई नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद लिया है. एजेंसी का कहना है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है.

एनटीए की UGC NET परीक्षा 18 जून को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की गई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए। परीक्षा के संबंध में कुछ इनपुट I4C के तहत नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से प्राप्त हुए थे। ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि नेट परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया है। जिसके चलते इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है.

Read More: Sonakshi Sinha से नाराज है उनका परिवार? मां ने लिया बड़ा फैसला

शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा,

“परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट (UGC NET) जून 2024 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।”

CBI जांच होगी

मंत्रालय ने कहा कि नेट परीक्षा अब एक बार में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आगे की जानकारी छात्रों के साथ अलग से साझा की जाएगी। साथ ही परीक्षा में हुई अनियमितताओं की पूरी जांच के लिए मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है.

Read More: पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

शिक्षा मंत्रालय का अपडेट

NEET परीक्षा में ग्रेस मार्क्स से जुड़े मुद्दे पर शिक्षा मंत्रालय ने कहा,

“नीट (UG) परीक्षा 2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दा पहले ही पूरी तरह से हल हो चुका है। पटना में परीक्षाओं के संचालन में कुछ कथित अनियमितताओं के संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.”

मंत्रालय ने आगे स्पष्ट किया कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में जो भी व्यक्ति/संगठन संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Visit On Our Youtube Channel: https://youtu.be/A2sTUYXyw9I?si=xka86oSzmmgmJg1J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *